चला गया कैलेंडर! सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर बोले- तुम्हारे बिना जिंदगी अब कभी पहले की तरह नहीं रहेगी

By विनीत कुमार | Updated: March 9, 2023 09:28 IST2023-03-09T07:04:44+5:302023-03-09T09:28:27+5:30

Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक का निधन हो गया है। वह 66 साल के थे। अनुपम खेर ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी।

Satish Kaushik passes away at age of 67 tweets Anupam Kher along with picture | चला गया कैलेंडर! सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर बोले- तुम्हारे बिना जिंदगी अब कभी पहले की तरह नहीं रहेगी

सतीश कौशिक का निधन (फाइल फोटो)

Highlightsसतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन, अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी जानकारी।सतीश कौशिश ने थिएटर से की अभिनय करियर की शुरुआत की थी, फिर फिल्मों से जुड़े।1990 में राम लखन और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।

मुंबई: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है। अनुपम खेर ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सतीश कौशिक 66 साल के थे। अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! सतीश तुम्हारे बिना जिंदगी अब कभी पहले की तरह नहीं रहेगी! ओम् शांति!'

मिस्टर इंडिया के कैलेंडर, कई फिल्मों में किया शानदार काम

अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता रहे सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में हुआ था। उनकी स्कूली पढ़ाई और फिर स्नातक दिल्ली से हुई। इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया। वह पूणे के मशहूर फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के भी छात्र रहे। थिएटर से उन्होंने अपने करियर की शरुआत करने वाले सतीश कौशिक बाद में बॉलीवुड से जुड़े और कई फिल्मों में बतौर अभिनेता या कॉमेडियन शानदार काम किया।

मिस्टर इंडिया के 'कैलेंडर' नाम से मिली पहचान

फिल्म अभिनेता के रूप में आम लोगों के बीच सतीश कौशिक को पहचान 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के कैलेंडर किरदार से मिली। इसके बाद 'दीवाना मस्ताना' में पप्पू पेजर का किरदार निभाया जो बेहद पसंद किया गया। सतीश कौशिक को 1990 में राम लखन के लिए और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। सतीश कौशिक ने रूप की रानी चोरों का राजा, प्रेम, हम आपके दिल में रहते हैं और तेरे नाम आदि फिल्मों का निर्देशन भी किया।

Web Title: Satish Kaushik passes away at age of 67 tweets Anupam Kher along with picture

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे