सरोज खान की बेटी ने जताई इच्छा, माधुरी दीक्षित निभाएं उनकी मां की बायोपिक में नरेटर की भूमिका

By वैशाली कुमारी | Published: August 2, 2021 06:32 PM2021-08-02T18:32:52+5:302021-08-02T18:32:52+5:30

फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने कहा की कि बॉलीवुड के इस दिग्गज पर एक बायोपिक का निर्माण उनके बैनर टी-सीरीज़ से किया जाएगा।

Saroj Khan's daughter wishes Madhuri Dixit to be the narrator in her mother's biopic | सरोज खान की बेटी ने जताई इच्छा, माधुरी दीक्षित निभाएं उनकी मां की बायोपिक में नरेटर की भूमिका

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित

Highlightsसुकैना ने कहा कि वह और उनके भाई दोनों चाहते हैं कि उनकी मां की कहानी जल्द ही बताई जाए।सुकैना ने कहा कि माधुरी और मेरी मां के बीच एक बहुत ही खास रिश्ता था।रेमो ने कहा कि उन्होंने सरोज खान के परिवार से उनकी बायोपिक बनाने की बात की थी।

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन को एक साल से ज्यादा समय हो गया है। पिछले महीने उनकी पहली डेथ एनवर्सरी पर पर फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने ऐलान किया था कि बॉलीवुड की इस हस्ती पर बायोपिक का निर्माण उनके बैनर टी-सीरीज के तहत किया जाएगा। 

फिल्म निर्देशक और कोरियाग्राफर रेमो डिसूजा इस फिल्म का निर्देशन करना चाहते हैं। हालांकि अभी फिल्म के निर्देशक का चयन किया जाना अभी बाकी है। अब, सरोज खान की बेटी सुकैना नागपाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को फिल्म में अपनी मां की कहानी सुनाते हुए देखना चाहती हैं। 

सुकैना ने ईटाइम्स को बताया कि भूषण कुमार ने उनके परिवार से संपर्क किया। सुकैना ने कहा कि उनके भाई राजू खान ने कहा कि भूषण कुमार बायोपिक के लिए 'सही व्यक्ति' होंगे। सुकैना ने कहा कि वह और उनके भाई दोनों चाहते हैं कि उनकी मां की कहानी जल्द ही बताई जाए। वह पहले ही भूषण से कह चुकी हैं कि वह माधुरी दीक्षित को उसकी मां की कहानी सुनाने के लिए कहें। सुकैना ने कहा कि माधुरी और मेरी मां के बीच एक बहुत ही खास रिश्ता था।

निर्देशन को लेकर रेमो ने कहा कि उन्होंने सरोज खान के परिवार से उनकी बायोपिक बनाने की बात की थी। उन्होंने कहा कि भूषण कुमार जल्द ही यह फैसला करेंगे कि इस फिल्म को कौन डायरेक्ट कर रहा है। 

Web Title: Saroj Khan's daughter wishes Madhuri Dixit to be the narrator in her mother's biopic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे