केदारनाथ टीजर: त्रासदी के बीच खूबसूरत प्रेम कहानी को पेश करती है सारा-सुशांत की 'केदारनाथ'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 30, 2018 12:19 IST2018-10-30T12:08:14+5:302018-10-30T12:19:16+5:30

Kedarnath Movie Teaser (केदारनाथ मूवी टीजर): फिल्‍म की कहानी चार धामों में एक केदारनाथ धाम की पृष्ठभूमि पर रची गई है। यह एक प्रेम कहानी है जहां प्यार और धर्म, जुनून और आध्यात्मिकता का मिलन होगा।

sara ali khan and sushant singh rajput starrer official Kedarnath teaser out | केदारनाथ टीजर: त्रासदी के बीच खूबसूरत प्रेम कहानी को पेश करती है सारा-सुशांत की 'केदारनाथ'

केदारनाथ टीजर: त्रासदी के बीच खूबसूरत प्रेम कहानी को पेश करती है सारा-सुशांत की 'केदारनाथ'

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की पहली फिल्म केदरनाथ के पोस्टर के बाद अब फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है।  फिल्म का पहला पोस्टर आज ही रात को 12 बजे रिलीज किया गया था। अब 12 घंटे बाद फिल्म का शानदार टीजर रिलीज किया गया है। सारा के साथ फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नजर आने वाले हैं।

कैसा है टीजर

टीजर की शुरुआत ही होती है केदरनाथ त्रासदी से। टीजर में प्रकृति के क्रोध के रूप को पेश किया गया है। टीजर देखने में बहुच ही खूबसूरत है। देखने से लग रहा है कि सुशांत फिल्म में मुस्लिम बने हैं। वहीं टीजर में दोनों का एक भी डॉयलाग नहीं है। टीजर में एक सीन में दोनों लिप लॉक करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वहीं,इस फ‍िल्‍म की कहानी चार धामों में एक केदारनाथ धाम की पृष्ठभूमि पर रची गई है। यह एक प्रेम कहानी है जहां प्यार और धर्म, जुनून और आध्यात्मिकता का मिलन होगा।

केदारनाथ की आपदा की दास्‍तां भी फ‍िल्‍म में देखने को मिलेगी। 1 मिनट 40 सेकंड के इस टीजर में केदारनाथ में आई आपदा की भयानक तस्‍वीर दिखाई गई है। तस्‍वीरें रोंगटे खड़े करने वाली हैं। टीजर में लिखा है- इस साल करेंगे सामना प्रकृति के क्रोध का और साथ होगा सिर्फ प्यार। इससे साफ है कि यह कहानी आपदा के दौरान पनपे प्‍यार को बयां करेगी। 

निर्देशक अभिषेक कपूर की यह फिल्म इसी साल 7 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है।फिल्म केदरानाथ की बात करें तो इस फिल्म में सुशांत सिंह पिट्ठू का रोजगार करने वाले आदमा का रोल कर रहे हैं जो केदरनाथ के दर्शन करने आए लोगों को पीठ पर सवार कर के भगवान के दर्शन करवाता है वहीं सारा अली खान श्रद्धालु का रोल कर रही हैं जो केदारनाथ के दर्शन करने आई होती है।

फिल्म पूरी तरह से एक लव स्टोरी है, जो उत्तराखंड में आए बाढ़ के बैकग्राउंड पर बनी है। इस फ‍िल्‍म को रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फ‍िल्‍म की शूट‍िंग उत्‍तराखंड में हुई है। अब पोस्टर के बाद फैंस को फिल्म के टीजर और ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार है।
 

English summary :
Sara Ali khan & Sushant Singh Rajput Starrer Kedarnath Film Teaser: After the poster of Saif Ali Khan's daughter Sarah Ali Khan's first film Kedarnath was released, the film's teaser is now out. The first poster of the film was released at 12 o'clock tonight.


Web Title: sara ali khan and sushant singh rajput starrer official Kedarnath teaser out

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे