कन्फर्म: जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को लॉन्च करेंगे संजय लीला भंसाली
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 4, 2019 08:50 IST2019-03-04T08:50:21+5:302019-03-04T08:50:21+5:30
जावेद जाफरी के बेटे मीजान को लॉन्च करेंगे भंसाली बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक संजय लीला भंसाली दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं.

कन्फर्म: जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को लॉन्च करेंगे संजय लीला भंसाली
जावेद जाफरी के बेटे मीजान को लॉन्च करेंगे भंसाली बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक संजय लीला भंसाली दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं.संजय अपनी फिल्मों में पर्फ्रेक्ट कास्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. ताजा जानकारी के अनुसार भंसाली जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को अपनी अगली फिल्म में लॉन्च करने जा रहे हैं.
सूत्रों ने इसकी पुष्टि कर दी है. इससे पहले खबरें थीं कि भंसाली इस वर्ष अपने अपकमिंग प्रॉडक्शन में वह किसी नए टैलेंट को लॉन्च करेंगे. कोई ऐसा जिसे वह बचपन से जानते हैं और बॉलीवुड में आने के लिए तैयार करते रहे हैं. खबरों की मानें तो भंसाली की मीजान की लॉचिंंग फिल्म का निर्देशन मंगेश हडावले करेंगे.
वहीं मीजान ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ऐक्टर बनना उनका बचपन का सपना नहीं था, बल्कि यह सपना उन्हें संजय लीला भंसाली ने दिखाया था. अब उन्हें लॉन्च करके वह सपना पूरा भी करने वाले हैं.