कन्फर्म: जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को लॉन्च करेंगे संजय लीला भंसाली

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 4, 2019 08:50 IST2019-03-04T08:50:21+5:302019-03-04T08:50:21+5:30

जावेद जाफरी के बेटे मीजान को लॉन्च करेंगे भंसाली बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक संजय लीला भंसाली दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं.

sanjay leela bhansali to launch javed- jaffrey son meezaan jaffrey | कन्फर्म: जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को लॉन्च करेंगे संजय लीला भंसाली

कन्फर्म: जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को लॉन्च करेंगे संजय लीला भंसाली

जावेद जाफरी के बेटे मीजान को लॉन्च करेंगे भंसाली बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक संजय लीला भंसाली दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं.संजय अपनी फिल्मों में पर्फ्रेक्ट कास्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. ताजा जानकारी के अनुसार भंसाली जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को अपनी अगली फिल्म में लॉन्च करने जा रहे हैं.

सूत्रों ने इसकी पुष्टि कर दी है. इससे पहले खबरें थीं कि भंसाली इस वर्ष अपने अपकमिंग प्रॉडक्शन में वह किसी नए टैलेंट को लॉन्च करेंगे. कोई ऐसा जिसे वह बचपन से जानते हैं और बॉलीवुड में आने के लिए तैयार करते रहे हैं. खबरों की मानें तो भंसाली की मीजान की लॉचिंंग फिल्म का निर्देशन मंगेश हडावले करेंगे.

वहीं मीजान ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ऐक्टर बनना उनका बचपन का सपना नहीं था, बल्कि यह सपना उन्हें संजय लीला भंसाली ने दिखाया था. अब उन्हें लॉन्च करके वह सपना पूरा भी करने वाले हैं.

Web Title: sanjay leela bhansali to launch javed- jaffrey son meezaan jaffrey

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे