'प्रस्थानम' में दमदार अंदाज में दिखे संजय दत्त, फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़
By स्वाति सिंह | Updated: July 10, 2018 14:56 IST2018-07-10T14:56:20+5:302018-07-10T14:56:20+5:30
इस पोस्टर में संजय दत्त सफेद धोती कुर्ते में नजर आ रहे है। वहीं बैकग्राउंड में एक खेत नजर आ रहा है। इस मोशन पोस्टर में संजय दत्त का एक दमदार डायलॉग सुनाई दे रहा है जिसमे वह कह रहे हैं कि 'हक़ दोगे तो रामायण शुरू होगी, छीनोगे तो महाभारत।'

'प्रस्थानम' में दमदार अंदाज में दिखे संजय दत्त, फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़
मुंबई, 10 जुलाई: संजय दत्त की अगली फिल्म 'प्रस्थानम' लगातार सुर्ख़ियों में हैं कुछ देर पहले ही इसका मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ है। इस पोस्टर में संजय दत्त सफेद धोती कुर्ते में नजर आ रहे है। वहीं बैकग्राउंड में एक खेत नजर आ रहा है। इस मोशन पोस्टर में संजय दत्त का एक दमदार डायलॉग सुनाई दे रहा है जिसमे वह कह रहे हैं कि 'हक़ दोगे तो रामायण शुरू होगी, छीनोगे तो महाभारत।'
Haq doge toh Ramayan shuru hogi, chhinoge toh Mahabharat! Presenting the official poster of #Prassthanam@PrassthanamFilm@SanjayDuttsProd@devakatta@mkoirala@bindasbhidu@ChunkyThePanday@AmyraDastur93@alifazal9#MaanayataDutt@Sandy_Bhargava@satyajeet_dubeypic.twitter.com/ByTnphusHp
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) July 10, 2018
ये भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: इस अभिनेत्री से था आलोक नाथ का अफेयर, पढ़ें कुछ अनछुए किस्से
पिछले साल फिल्म 'भूमि' से फिल्मों में कमबैक करने वाले संजय दत्त ने उस समय ही यह घोषणा कर दी थी की वह अपने होम प्रोडक्शन तले फिर से फिल्म बनाएँगे। उन्होंने तेलुगु की सुपरहिट 'प्रस्थानम' का हिंदी रीमेक बनाने का फैसला किया था। फिल्म का निर्देशन देव कट्टा ने किया है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, अली फजल, अमायरा दस्तूर और सत्यजीत दुबे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि 11 साल के लम्बे समय अंतराल के बाद जैकी श्रॉफ और संजय दत्त साथ काम कर रहे हैं। 11 साल पहले फिल्म 'एकलव्य' में दोनों को आखिरी बार साथ देखा गया था।
ये भी पढ़ें: जल्द रिलीज होंगी ये पांच स्पोर्ट्स बायोपिक्स, दर्शकों को है बेसब्री से इंतजार
फिल्म को लेकर मीडिया से बात करते हुए निर्देशक देव कट्टा ने अपनी उत्सुकता को बयां किया था। उन्होंने बताया कि मेरा हमेशा से ही सपना रहा है कि मैं संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करूँ और अब मेरा वह सपना पूरा हो रहा है। संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के इस फिल्म में आने से मेरी यह फिल्म और भी ज्यादा दमदार हो गई है।