इमोशन और जोरदार डायलॉग्स से भरा 'संजू' का ट्रेलर रिलीज, फैंस की थमीं सांसें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 30, 2018 14:44 IST2018-05-30T13:27:01+5:302018-05-30T14:44:31+5:30
Sanju Movie Trailer: अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। फिल्म का टीजर अप्रैल में पेश किया जा चुका है। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

Sanju Movie Trailer| Sanjay Dutt Biopic Sanju Movie Trailer| Ranbeer Kapoor Sanju Movie Trailer
मुंबई, 30 मई: अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। फिल्म का टीजर अप्रैल में पेश किया जा चुका है। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में संजय बने रणबीर अपने बारे में बताते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर मे संजय के हर एक पहलू को पेश किया गया है।
परेश रावल पिता सुनील दत्त के किरदार में शानदार डायलॉग के साथ एंट्री लिए हैं। खास बात ये है कि फिल्म में अनुष्का शर्मा एक पत्रकार का रोल निभा रही हैं। वहीं, सोनम कपूर संजय दत्त की पत्नी का रोल अदा करती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में विक्की कौशल दोस्त बनें नजर आए हैं। इतना ही नहीं ट्रेलर में एक खास डॉयलाग है जिसमें रणबीर कहते नजर आते हैं कि मैं टेररिस्ट नहीं हूं। एक बात साफ है कि रणबीर की जबरदस्त एक्टिंग फैंस को दीवाना कर जाएगी।
संजू' एक ऐसी फिल्म है जिसका इंतज़ार लंबे वक्त से किया जा रहा है। ये फिल्म संजय दत्त की जिंदगी और उनसे जुड़े विवादों की सारी परतें खोलने वाली हैं।इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं राजकुमार हिरानी। राजकुमार हिरानी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। संजय दत्त के साथ उनका पुराना नाता रहा है। 'मुन्नाभाई सीरीज़' में हिरानी और दत्त की जोड़ी कमाल कर चुकी है। अब जब हिरानी, संजय की बोयापिक खुद डायरेक्ट कर रहे हैं तो ज़ाहिर है कि फैंस की उम्मीदें आसमान पर हैं।
क्या है संजय की बायोपिक
फिल्म में रणबीर कपूर अहम भूमिका निभा रहे हैं। रणबीर कपूर ने संजय दत्त पर बनने वाली इस बायोपिक के लिए काफी मेहनत की है। यहां तक कि रणबीर कपूर ने अपनी बातचीत में स्वीकारा था कि उन्होंने उन परफ्यूम का भी इस्तेमाल किया है, जिसका इस्तेमाल संजय दत्त किया करते थे। यह पहली बार है जब रणबीर कपूर किसी बायोपिक फिल्म का हिस्सा बने हैं। इस फिल्म में सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा जैसे कलाकार भी रणबीर कपूर के साथ अभिनय कर रहे हैं। फिल्म के शीर्षकों को लेकर अटकलें जारी हैं जिनमें मुन्नाभाई, दत्त, बाबा, संजू जैसे नाम सामने आते रहे हैं।