पिता संग सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने किया बर्थडे सेलिब्रेट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

By अमित कुमार | Updated: July 9, 2020 14:38 IST2020-07-09T14:32:22+5:302020-07-09T14:38:59+5:30

संगीता बिजलानी ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर शुरू किया था। इसके बाद वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आईं।

Sangeeta Bijlani Celebrates Birthday With Her Father Video Goes Viral | पिता संग सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने किया बर्थडे सेलिब्रेट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पिता संग केक काटती नजर आ रही हैं संगीता बिजलानी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsसोशल मीडिया पर संगीता के बर्थडे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।संगीता ने केक कटिंग का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में संगीता ने लिखा- और मेरा बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो गया है...

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी 9 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आज वह पूरे 60 साल की हो चुकी हैं, लेकिन लुक्स में वह आज भी अच्छी खासी एक्ट्रेसेस को टक्कर देने का दम रखती हैं। कोरोना वायरस की वजह से भले ही संगीता का यह बर्थडे फीका रहा हो। लेकिन उन्होंने अपने पिता संग इस दिन को सेलिब्रेट कर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान दोनों बाप-बेटी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर संगीता के बर्थडे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। संगीता ने केक कटिंग का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है। संगीता इस वीडियो में केक काट रही हैं। एक्ट्रेस के साथ उनके पिता बैठे हुए हैं। वे बेटी के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं। संगीता ने इस पल को बेहद कीमती बताया। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में संगीता ने लिखा- और मेरा बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। मेरे स्वीट डैडी ने मेरे लिए गाना गाया।

सलमान खान संग शादी के लिए कर दिया था इनकार

संगीता बिजलानी की दोस्ती सलमान से उन दिनों हुई जब संगीता ब्रेकअप के कारण अपसेट थीं। तभी दोनों एक दूसरे से मिले और धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में तब्दील हो गई। सलमान खान और संगीता बिजलानी की लव अफेयर की खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ये दोनों 27 मई 1994 को शादी के बंधन में बंधने वाले थे। लेकिन तभी संगीता को सलमान खान और अभिनेत्री सोमी अली के बीच अफेयर की खबरें मिली और उन्होंने इस शादी से इंकार कर दिया।

पहली मुलाकात में दोनों को हो गया था प्यार

1986 में पहली बार सलमान खान की मुलाकात एक कमर्शियल शूटिंग के दौरान संगीता से हुई थी। इस दौरान ब्रेकअप के कारण संगीता डिप्रेशन से गुजर रही थीं। इसके बाद इन दोनों के बीच दोस्ती हो गई और जल्द ही दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया। साल 1993 में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने खुद कबूला था कि वह जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि वो संगीता बिजलानी से शादी करेंगे।

Web Title: Sangeeta Bijlani Celebrates Birthday With Her Father Video Goes Viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे