रिया चक्रवर्ती-सिद्धार्थ पिठानी के बाद शक के घेरे में सुशांत सिंह राजपूत के 10 साल पुराने दोस्त संदीप सिंह, ED को मिले अहम सबूत

By अमित कुमार | Updated: August 11, 2020 09:53 IST2020-08-11T09:53:20+5:302020-08-11T09:53:20+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद संदीप सिंह कई भावुक पोस्ट कर दोस्त को याद किया था। इसके साथ ही वह भी लगातार इस केस के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।

Sandip Ssingh to be summoned by ED in Sushant Singh Rajput death case | रिया चक्रवर्ती-सिद्धार्थ पिठानी के बाद शक के घेरे में सुशांत सिंह राजपूत के 10 साल पुराने दोस्त संदीप सिंह, ED को मिले अहम सबूत

संदीप सिंह को 10 साल से जानते थे सुशांत। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsईडी के हाथ कुछ अहम सबूत लगे है, जिस आधार पर वह संदीप सिंह के साथ बातचीत करना चाहती हैं। सुशांत सिंह राजपूत और संदीप सिंह करीब 10 साल से एक-दूसरे को जानते थे। संदीप और सुशांत के बैंक खातों के बीच कुछ ट्रांजेक्शन हुए हैं।

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से प्रवर्तन निदेशालय (ED) सोमवार को पूछताछ की थी। रिया ईडी के सामने दूसरी बार जबकि उनके पिता पहली बार बयान देने आए थे। ऐसा माना जा रहा है कि रिया को ईडी जल्द ही तीसरी बार भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के 10 साल पुराने दोस्त संदीप सिंह को भी समन भेजा जाना तय है। 

दरअसल, ईडी के हाथ कुछ अहम सबूत लगे है, जिस आधार पर वह संदीप सिंह के साथ बातचीत करना चाहती हैं। संदीप और सुशांत के बैंक खातों के बीच कुछ ट्रांजेक्शन हुए हैं।  जिस विषय में ईडी संदीप से पूछताछ करना चाहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी के हाथों एक बैंक स्टेटमेंट लगी है जिसमें संदीप सिंह और सुशांत सिंह राजपूत के बीच काफी पैसे का लेनदेन हुआ था। जिसे लेकर अभी तक कोई खबर नहीं की गई थी।

संदीप सिंह को 10 साल से जानते थे सुशांत 

सुशांत सिंह राजपूत और संदीप सिंह करीब 10 साल से एक-दूसरे को जानते थे। एक इंटरव्यू के दौरान संदीप ने खुद बताया था कि वह सुशांत के साथ रह चुके हैं। इसके अलावा वह सुशांत की फिल्मों को लेकर उनके साथ बात भी करते थे। लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह एक्टर के टच में नहीं थे। संदीप ने इसके पीछे का कारण नहीं बताया।  

रिया चक्रवर्ती से 9 घंटे तक चली पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार देर शाम तक 9 घंटे तक पूछताछ की। रिया, उनके भाई शौविक तथा पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती पूर्वाह्न करीब 11 बजे बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचे। उन्हें सोमवार को पेश होने के लिए सम्मन भेजा गया था।  मुंबई पुलिस की महिला कर्मियों के साथ रिया को और साथ में उनके भाई शौविक को रात नौ बजे के कुछ समय बाद ईडी कार्यालय से निकलते हुए देखा गया।

Web Title: Sandip Ssingh to be summoned by ED in Sushant Singh Rajput death case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे