कास्टिंग काउच को लेकर समीरा रेड्डी ने किया खुलासा, बोलीं- एक हीरो ने मुझसे सेक्शुअल फेवर मांगा था, लेकिन मैंने...

By अमित कुमार | Updated: September 5, 2020 16:10 IST2020-09-05T16:10:40+5:302020-09-05T16:10:40+5:30

पिछले 8 सालों से बॉलीवुड से गायब रही समीरा रेड्डी ने एक इंटरव्यू के दौरान कई सारी बातों का जिक्र किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें रिप्लेस कर स्टार किड को फिल्में दे दी गई थी।

Sameera Reddy on casting couch A hero called me unapproachable vowed to never work with me again | कास्टिंग काउच को लेकर समीरा रेड्डी ने किया खुलासा, बोलीं- एक हीरो ने मुझसे सेक्शुअल फेवर मांगा था, लेकिन मैंने...

फिल्मी पार्टियों में जाना पसंद नहीं करती थीं समीरा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsपिंकविला से बातचीत के दौरान पुराने दिनों को याद करते हुए समीरा ने कई बातों का जिक्र किया।समीरा पिछले 8 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं।समीरा ने बताया कि कैसे उनकी बॉडी और कलर को देखकर लोग उन पर बेवजह की टिप्पणिया किया करते थे।

फिल्म इंडस्ट्री में शारीरिक मापदंडों की वजह से रिजेक्ट होने वाली एक्ट्रेसेज में समीरा रेड्डी भी एक हैं। उनका कहना है कि उन्हें सांवली, लंबी-चौड़ी कहकर कई फिल्मों से रिजेक्ट किया गया था। वहीं अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच को लेकर भी अपनी बात रखी है। समीरा के मुताबिक उनसे दो बार अप्रत्यक्ष रूप से सेक्सुअल फेवर मांगा गया था। इसमें एक बार किसी हीरो ने समीरा के सामने यह मांग रखी थी। 

पिंकविला से बातचीत के दौरान पुराने दिनों को याद करते हुए समीरा ने कई बातों का जिक्र किया। समीरा पिछले 8 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। समीरा ने कहा , "मैं एक फिल्म कर रही थी। तभी डायरेक्टर ने अचानक मुझे किसिंग सीन देने को कहा। मैंने जब कहा कि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था तो उसने मुझसे कि तुमने 'मुसाफिर' में भी तो किया था।'

फिल्मी पार्टियों में जाना पसंद नहीं करती थीं समीरा

समीरा ने आगे कहा, "एक एक्टर ने मुझ पर कमेंट किया था कि तुम बहुत ही अनअप्रोचेबल हो। उसने मुझे बोरिंग बताया और बोला तुम्हारे साथ मजा नहीं आता। उसने यह भी कहा कि मैं दोबारा तुम्हारे साथ काम नहीं करना चाहता। और उस फिल्म के बाद मैंने फिर कभी उसके साथ काम नहीं किया।" समीरा के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री में सालों से यह सब होता आ रहा है।''

'सांवली' और 'लंबी-चौड़ी' बोलकर मुझे फिल्मों से किया जाता था रिजेक्ट

इससे पहले एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में समीरा रेड्डी ने कहा था कि लोग उन्हें कहते थे कि वह बहुत सांवली और बहुत लंबी-चौड़ी हैं और इसके कारण वह सामान्य भारतीय लड़की जैसी नहीं दिखती हैं। समीरा ने इसके अलावा कई और बातों का जिक्र किया। समीरा ने बताया कि कैसे उनकी बॉडी और कलर को देखकर लोग उन पर बेवजह की टिप्पणिया किया करते थे। 

Web Title: Sameera Reddy on casting couch A hero called me unapproachable vowed to never work with me again

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे