सलमान खान के एनजीओ Being Human को BMC कर सकती है ब्लैकलिस्ट, ये बताई वजह
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 16, 2018 16:52 IST2018-02-16T16:45:14+5:302018-02-16T16:52:26+5:30
बीएमसी (BMC) ने बीइंग ह्यूमन को नोटिस जारी करते हुए एनजीओ का डिपॉजिट भी जब्त कर लिया है।

सलमान खान के एनजीओ Being Human को BMC कर सकती है ब्लैकलिस्ट, ये बताई वजह
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। इस बार वह अपने एनजीओ फाउंडेशन, बीइंग ह्यूमन (Being Human) को लेकर सुर्खियों में हैं। असल में मुंबई महानगरपालिका (BMC) सलमान की बीइंग ह्यूमन एनजीओ को ब्लैकलिस्ट करने जा रही है।
बीएमसी ने बीइंग ह्यूमन एनजीओ को ब्लैकलिस्ट करने की वजह बताते हुए कहा कि प्रोजेक्ट अलॉट होने के पूरे एक साल बाद एनजीओ ने डायलिसिस यूनिट्स को स्थापित नहीं करवाया है। इसके लिए बीएमसी ने एनजीओ को नोटिस जारी करते हुए उसका डिपॉजिट भी जब्त कर लिया है। खबर है कि इस प्रोजेक्ट का एक नया टेंडर बनाया गया है।
बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मजा केसकर का कहना है कि दिसम्बर 2016 में बीएमसी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में 12 डायलिसिस सेंटर खोलने का फैसला किया था, जिसके लिए 'बांद्रा (पश्चिम) में डायलिसिस सेंटर के लिए 'बीइंग ह्यूमन' को शॉर्टलिस्ट किया गया था। साथ ही इसके लिए एनजीओ को बैंक गारंटी के साथ इस प्रॉजेक्ट के लिए सभी जरूरी परमिशन दे दी गई थी, फिर भी अभी तक काम नहीं शुरू किया गया है। इसी वजह से हमने उनसे कारण पूछते हुए ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी है।