बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है सलमान खान की रेस 3, पहले दिन तोड़ सकती है कई रिकार्ड्स
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 14, 2018 12:05 IST2018-06-14T11:41:02+5:302018-06-14T12:05:40+5:30
Salman Khan Race 3 box office Prediction: अगर सबकुछ सही रहा तो ये सलमान खान की चौथी फिल्म होगी जो कि 300 करोड़ के क्लब में शामिल होगी

Race 3 box office Prediction| Salman Khan Race 3 Movie box office prediction
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'रेस 3' 15 जून को रिलीज होने वाली है। सलमान के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर, साकिब सलीम, जैकलीन फर्नांडिस बॉबी देओल, डेजी शाह भी हैं। फ़िल्मी पंडितों के अनुसार रेस 3 अपने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर सकती है।
खास बात ये है कि फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। इसे वीक डे का भी फायदा मिल सकता है। फ़िलहाल रेस 3 को लेकर फैन्स के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही है। जो कि इसके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
'रेस 3' 4400 स्क्रीन पर रिलीज होगी। वहीं 3D फॉर्मेट इसे चार चाँद लगाएगी। जिसके कारण टिकट के दाम भी बढ़ेंगे। जो कि फिल्म के बिजनेस को बढ़ाएगी।
वहीं इस फिल्म के 14 दिनों बाद यानी 29 जून को रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' रिलीज होगी। फ़िलहाल रेस 3 के आसपास कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। जो कि मेकर्स के लिए बड़ी बात है। अगर सबकुछ सही रहा तो ये सलमान खान की चौथी फिल्म होगी जो कि 300 करोड़ के क्लब में शामिल होगी। इससे पहले बजरंगी भाईजान, सुल्तान और टाइगर जिन्दा है, ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।
गौरतलब है कि फिल्म रेस-3 की रिलीज के साथ ही आनंद एल। राय के निर्देशन में बन रही शाहरुख खान की फिल्म जीरो का टीजर वीडियो भी रिलीज किया जाएगा। खबरों की मानें तो जीरो के टीजर वीडियो में दोनों एक्टर्स साथ में नजर आएंगे।