VIDEO: फूड ट्रक 'बीइंग हैंगरी' के जरिए अब गरीबों की भूख मिटा रहे सलमान खान, बंटवा रहे खाने-पीने का सामान

By अमित कुमार | Updated: May 7, 2020 13:56 IST2020-05-07T13:56:10+5:302020-05-07T13:56:10+5:30

सलमान खान की बात करें तो वह लगातार लोगों की अलग अलग तरीके से मदद करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जरूरतमंदों के लिए एक बार फिर से सलमान खान आगे आए हैं और अपनी दरियादिली दिखाई है।

Salman khan gets praised Being Haangryy label food trucks launches in Mumbai | VIDEO: फूड ट्रक 'बीइंग हैंगरी' के जरिए अब गरीबों की भूख मिटा रहे सलमान खान, बंटवा रहे खाने-पीने का सामान

सलमान खान। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने अब गरीबों की मदद के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सलमान खान अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लोगों को सतर्क करने का काम भी कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं।  कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच गरीब और बेसहारा लोगों के लिए सलमान लगातार नेक काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सलमान खान अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लोगों को सतर्क करने का काम भी कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने अब गरीबों की मदद के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया है। दरअसल, बीइंग ह्युमन फाउंडेशन के तहत सलमान खान मुंबई के कई इलाकों में फूड ट्रक 'बीइंग हैंगरी' के जरिए गरीब परिवारों को खाने-पीने का सामान बांट रहे हैं। सलमान खान के फैन क्लब ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। सलमान खान के इस पहल को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

गरीबों की मदद को हमेशा तैयार रहते सलमान खान

सलमान खान पहले ही 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की मदद कर रहे हैं। आर्थिक मदद के साथ सलमान जरूरत का सामान भी उपलब्ध करवा रहे हैं। इन दिनों सलमान खान अपने फार्म हाउस पर हैं वहां, उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और यूलिया वंतूर साथ में हैं।

 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आएंगे सलमान खान

सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। लॉकडाउन के कारण फिलहाल थिएटर में कोई भी फिल्म को रिलीज नहीं किया जा रहा है। 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' इस साल ईद पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इसका ईद पर रिलीज होना बेहद मुश्किल दिखाई पड़ रहा है।

 

Web Title: Salman khan gets praised Being Haangryy label food trucks launches in Mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे