एक बार फिर से पर्दे पर रिलीज होगी 'टाइगर जिंदा है', लेकिन सलमान खान नहीं आएंगे नजर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 7, 2019 13:20 IST2019-02-07T13:20:52+5:302019-02-07T13:20:52+5:30
सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है एक बार फिर से पर्दे पर फैंस को नजर आने वाली है।

एक बार फिर से पर्दे पर रिलीज होगी 'टाइगर जिंदा है', लेकिन सलमान खान नहीं आएंगे नजर
सलमान खान के चाहने वालों के खुशी की बात है। उनकी सुपरहिट फिल्म टाइगर जिंदा है एक बार फिर से पर्दे पर पर धमाल करने वाली है। ये फिल्म जल्द सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी
खबर के अनुसार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ है ने सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाया था लेकिन अब फिर से इस फिल्म को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। इस फिल्म को तेलुगू भाषा में बनाने की तैयारी चल रही है। इस सुपरहिट फिल्म का रीमेक दक्षिण भारतीय भाषा तेलुगू में किया जाएगा।
ऐसे में इस बार टाइगर के रूप में फैंस को सलमान नजर नहीं आएंगे। जानकारी के मुताबिक, साउथ में बनने जा रही इस फिल्म में सलमान खान का रोल गोपीचंद निभाने वाले हैं। जबकि लीड एक्ट्रेस के तौर पर तमन्ना भाटिया नजर आ सकती हैं। हालांकि, इसका अभी तक आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है।
सलमान खान जल्द भारत फिल्म के जरिए फैंस से रुबरु होने वाले हैं। उनकी ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें सलमान के अपोजिट कैटरीना कैफ होगीं। इस फिल्म का फैंस जमकर इंतजार कर रहे हैं फिलहाल फिल्म का टीजर ही रिलीज हुआ ट्रेलर आना अभी बाकी है।