भीड़ में मौका पाकर फैन्स ने कैटरीना कैफ से की बदसलूकी, लड़कियों ने भी नहीं बख्शा
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 13, 2018 11:52 IST2018-07-13T11:52:30+5:302018-07-13T11:52:30+5:30
Katrina Kaif Insult at Dabangg Reloaded Tour: इन दिनों कैटरीना कैफ, सलमान खान के साथ दबंग टूर पर हैं। इस टूर पर उनके साथ जैकलीन फर्नांडीस, सोनाक्षी सिन्हा और गुरु रंधावा भी मौजूद हैं।

Katrina Kaif Insult at Dabangg Reloaded Tour| salman khan fans insult Katrina Kaif
मुंबई, 13 जुलाई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के दीवाने पूरी दुनिया में हैं। इन दिनों वह सलमान खान के साथ दबंग टूर पर हैं। इस टूर पर उनके साथ जैकलीन फर्नांडीस, सोनाक्षी सिन्हा और गुरु रंधावा भी मौजूद हैं। हाल ही में कैटरीना ने दबंग टूर के लिए परफॉर्म भी किया। लेकिन इस बीच कैटरीना को कनाडा में फैंस की बदसलूकी का सामना करना पड़ा। मामला तब शुरू हुआ जब कैटरीना कनाडा के शो में परफॉर्म करने के बाद वापस अपने होटल लौट रही थी, तभी उनके कुछ फैंस ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने की जिद करने लगे।
कैटरीना शो करने के बाद काफी थक चुकी थी इसलिए उन्होंने फैंस से रिक्वेस्ट किया कि वो कुछ देर आराम करना चाहती हैं। जिसके बाद फैन्स हुटिंग शुरू कर देते हैं। इस बीच कुछ ने कहा कि हम तुम्हारे साथ तस्वीर नहीं क्लिक करवाना चाहते हैं।
फैंस के इस बुरे व्यव्हार से कैटरीना काफी निराश दिखाई दीं। हालांकि कैट ने अपने कुछ फैन्स को निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी ली। उनके साथ यह पुरी घटना 'द बैंग टूर' के दौरान कनाडा के वेंकूवर शहर में घटी।
बता दें कि कैटरीना जल्द ही शाहरुख़ खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी हैं। फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय कर रहे हैं।