अनुभव कश्यप के आरोपों पर सलीम खान का फूटा गुस्सा, कहा- उन्हें हमारे दादाओं परदादाओं के नाम भी डालने दीजिए
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 17, 2020 14:04 IST2020-06-17T14:04:40+5:302020-06-17T14:04:40+5:30
अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) ने सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) पर भी आरोप लगाए, इस बात को लेकर सलीम खान ने इंटरव्यू दिया

सलीम खान ने दिया अभिनव कश्यप की बातों पर रिएक्शन (ट्विटर फोटो)
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट के जरिए डायरेक्टर ने सलमान खान (Salman Khan) के परिवार पर उनका करियर बिगाड़ने का आरोप लगाया है। पोस्ट में अभिनव कश्यप ने सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) पर भी आरोप लगाए। अब इस पर सलमान खान के पिता सलीम खान ने चुप्पी तोड़ी है।
बॉम्बे टाइम्स से सलीम खान ने इंटरव्यू देते हुए कहा है जी हां, हमने ही सब खराब किया है ना, आप पहले जाके उनकी फिल्में देखिए, फिर हम बात करते हैं। सलीम खान ने आगे कहा है कि उन्होंने मेरा नाम डाला है ना अपनी स्टेटमेंट में। उन्हें शायद मेरे पिताजी का नाम नहीं पता, उनका नाम है राशिद खान। उन्हें हमारे दादाओं और परदादाओं के नाम भी डालने दीजिए। अभिनव को वह करने दीजिए, जो वह करना चाहते हैं, मैं उसकी कही बातों पर प्रतिक्रिया देने में समय बर्बाद करने वाला नहीं हूं।
अनुभव ने क्या था कहा
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप के भाई और फिल्ममेकर अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) ने फिल्म इंडस्ट्री पर कई आरोप लगाए हैं और पुलिस से अपील की है कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले की तह तक जांच करे। अभिनव कश्यप ने इस संबंध में एक फेसबुक पोस्ट लिखा है, जो खूब वायरल हो रहा है।इस पोस्ट में उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की फैमिली, यशराज फिल्म्स और इंडस्ट्री पर कई आरोप लगाए हैं।
अभिनव कश्यप ने अपनी पोस्ट में YRF की एजेन्सी पर आरोप लगाते हुआ लिखा कि शायद इसी एजेंसी ने ही सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को यह कदम उठाने के लिए आगे प्रेरित किया हो। इस मामले की इस एंगल से भी जांच होनी चाहिए। इस तरह की एजेन्सी आर्टिस्ट का करियर बनाती नहीं बल्कि बिगाड़ती हैं। इस तरह की कई चीजों को हम डील करते हैं।
वैसे वास्तव में ऐसी कौन सी वजह हो सकती है जो किसी को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दे? मुझे डर है कि उनकी मौत #metoo आंदोलन की तरह एक बड़े मूवमेंट की शुरुआत न हो। अभिनव ने लिखा है कि इस पोस्ट में अपने करियर को बिगाड़ने के लिए सलमान खान और उनकी फैमिली पर बड़े आरोप लगाए हैं।
डायरेक्टर ने लिखा है कि मैंने भी बहुत कुछ झेला है।10 साल पहले 'दबंग 2' की मेकिंग से मेरे बाहर निकलने की वजह यह थी कि अरबाज खान और सोहेल खान अपनी फैमिली से मिलकर मेरे करियर पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे और मुझे काफी डराया-धमकाया गयाय़ अरबाज ने मेरा दूसरा प्रॉजेक्ट भी बिगाड़ दिया जो कि श्री अष्टविनायक फिल्म्स का था, जिसे मैंने उसके हेट मिस्टर राज मेहता के कहने पर साइन किया था।
उन्हें मेरे साथ काम करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। मैंने श्री अष्टविनायक फिल्म्स को पैसे वापस दे दिए और फिर मैं वायकॉम पिक्चर्स में गया, उन्होंने भी ऐसा ही किया। बस इस बार नुकसान पहुंचाने वाला सोहेल खान थे और उन्होंने वहां के सीईओ विक्रम मल्होत्रा को धमकी दी,मेरा प्रॉजेक्ट खत्म हो चुका था और मैंने साइनिंग फीस 7 करोड़ रुपये 90 लाख इंटरेस्ट के साथ लौटाए. इसके बाद मुझे बचाने के लिए रिलायंस एंटरटेन्मेंट सामने आया हमने साझेदारी में फिल्म 'बेशरम' पर काम किया।
सलमान खान और उनकी फैमिली ने फिल्म की रिलीज में रोड़े अटकाए 'बेशरम' की रिलीज से ठीक पहले उनके पीआरओ ने मुझपर खूब कीचड़ उछाले और मेरे खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलायाय हालात ये हो गए कि डिस्ट्रिब्यूटर्स मेरी फिल्म खरीदने से डर गए। मेरे दुश्मन मेरे खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाते रहे और फिल्म के बारे में बुरा कहते रहे ताकि यह बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो जाए, लेकिन यह जैसे-तैसे 58 करोड़ कमा गई।