Dabangg 3 Twitter Reaction: सलमान खान की दबंग 3 फैंस को भाई, बोले- भाईजान ने कमाल कर दिया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 21, 2019 12:55 IST2019-12-21T12:55:07+5:302019-12-21T12:55:07+5:30

सलमान खान की दबंग 3 हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं

salamna khan dabanag 3 social media rection | Dabangg 3 Twitter Reaction: सलमान खान की दबंग 3 फैंस को भाई, बोले- भाईजान ने कमाल कर दिया

Dabangg 3 Twitter Reaction: सलमान खान की दबंग 3 फैंस को भाई, बोले- भाईजान ने कमाल कर दिया


सलमान खान की अपगमिंग फिल्म दबंग 3 पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस बहुत समय से इंतजार कर रहे थे। दबंग की प्रेंचाइजी को आगे बढ़ाते हुए प्रभुदेवा ने दबंग 3 को फैंस के सामने पेश किया है। सलमान खान,सई मांजरेकर,सोनाक्षी सिन्हा,अरबाज खान,किच्चा सुदीप,टीनू आनंद,महेश मांजरेकर,नवाब शाह,वरीना हुसैन लीड रोल में हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस के जमकर रिएक्शन फिल्म को लेकर आ रहे हैं।

फिल्म रिलीज होते ही फैंस को जमकर पसंद आई है। लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोगों को फिल्म जमकर पसंद आई है। सलमान खान की 'दबंग 3' को लेकर अपने रिएक्शन दिये हैं।



फिल्म की कहानी

फिल्म की शुरुआत कॉमिक और एक्शन अवतार से होती है।जहां जहां चुलबुल पांडे (सलमान खान) एक शादी में लूटे गए सोने के गहनों को गुंटो से बचाकर उसे वापस दिलवाता है।इस केस को सुलझाते हुए ही चुलबुल का सामना एक बड़े माफिया बाली (सुदीप किच्चा) से होता है। जिसको देखकर चुलबुल के अतीत के घाव ताजा हो जाते हैं।  अब जब बाली एक बार फिर से उसकी जिंदगी में आ गया है को वह अपने फर्ज और परिवार की रक्षा में लग जाता है क्योंकि उसके कारण ही एक वक्त पर चुलबुल का सब कुछ छिन गया था।

दरअसल रज्जो (सोनाक्षी सिन्हा) से मिलने से पहले  चुलबुल खुशी (सई मांजरेकर) से प्यार करते थे।असल में चुलबुल की मां (डिंपल कपाड़िया) ने खुशी को चुलबुल के भाई मक्खी (अरबाज खान) के लिए पसंद किया था, मगर मक्खी को शादी करने में कोई रुचि नहीं थी। ऐसे में चुलबुल दहेज के खिलाफ जाकर अपनी पत्नी को डॉक्टर बनाने के लिए तैयार है। लेकिन उनके प्यार को किसी की नजर लग जाती है।

बाली की नजर खुशी पर पड़ जाती है और वह खुशी को पाने के लिए उतावला हो जाता है। इसी को लेकर बाली ने चुलबुल के साथ  अतीत में कुछ ऐसा किया है कि जिसका हिसाब अब चुलबुल उससे चुकता करेगा। वह बाली से बदला लेगा कि नहीं ये फिल्म देखने के बाद ही पका लगेगा।

Web Title: salamna khan dabanag 3 social media rection

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे