Salaar box office collections: प्रभास की फिल्म 'सालार' ने देश में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 27, 2023 04:54 PM2023-12-27T16:54:34+5:302023-12-27T16:55:35+5:30

सालार ने शुक्रवार को रु. 95.25 करोड़, शनिवार को रु. 62.50 करोड़, रविवार को रु. 68.50 करोड़, सोमवार को रु. 53.50 करोड़ और मंगलवार को रु. 31.25 करोड़ की कमाई की।

Salaar box office collections Prabhas film crosses Rs 300 crore mark in INDIA | Salaar box office collections: प्रभास की फिल्म 'सालार' ने देश में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया

सालार की पांच दिनों की कुल कमाई अब 311 करोड़ हो चुकी है

Highlightsहिंदी बेल्ट में भी सालार को अच्छी कामयाबी मिलीभारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैसालार की पांच दिनों की कुल कमाई अब 311 करोड़ हो चुकी है

Salaar box office collections: क्रिसमस की छुट्टियों के बाद मंगलवार को सालार का प्रदर्शन अच्छा रहा और इसने 31 करोड़ रुपये की कमाई की।
प्रभास स्टारर यह फिल्म अब कमाई के मामले में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। सालार की पांच दिनों की कुल कमाई अब 311 करोड़ हो चुकी है।

साथ ही वैश्विक स्तर पर 400 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, फिल्म ने विदेशों से 11.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (95 करोड़ रुपये) कमाए हैं। क्रिसमस की छुट्टियों के बाद मंगलवार को सालार ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर  11.50 करोड़ रुपये की कमाई की। जल्द ही प्रभास की एक्शन फिल्म 425 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। 

सालार ने शुक्रवार को रु. 95.25 करोड़, शनिवार को रु. 62.50 करोड़, रविवार को रु. 68.50 करोड़, सोमवार को रु. 53.50 करोड़ और मंगलवार को रु. 31.25 करोड़ की कमाई की। 

सालार ने हैदराबाद जैसे बड़े आईटी उद्योग वाले शहर में शानदार कमाई की। हिंदी बेल्ट में भी सालार को अच्छी कामयाबी मिली। हालांकि तेलुगु राज्यों में फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। बेंगलुरु शहर को छोड़कर अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों को भी गिरावट का सामना करना पड़ा। 

'सालार' के बारे में


सुपरस्टार प्रभास की फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। 2 घंटे 52 मिनट की इस फिल्म में गजब का एक्शन है। प्रशांत नील ने KGF का भी निर्देशन किया था। इसलिए लोगों के एक शानदार एक्शन फिल्म की उम्मीद थी। हालांकि फिल्म में एक्शन तो भरपूर है लेकिन फिल्म की कहानी को लेकर निराशा जताई जा रही है। समीक्षकों ने कहानी को कमजोर बताया है।

क्या है फिल्म की कहानी


सालार में प्रभास के किरदार का नाम देवा है। मेरिका से लौटी आध्या (श्रुति हसन) का जीवन खतरे में है इसलिए वह बचकर भागते हुए जिस घर में छिपती है वह घर देवा का ही होता है। देवा उसे बचाता है। फिल्म में एक काल्पनिक दुनिया  'खानसार' को दिखाया गया है। खानसार एक ऐसी जगह जहां के लोग कोई कानून नहीं मानते और उनकी खुद की आर्मी है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। श्रिया रेड्डी और जगपती बाबू की भी भूमिकाएं हैं लेकिन उनके हिस्से कुछ खास आया नहीं है।

Web Title: Salaar box office collections Prabhas film crosses Rs 300 crore mark in INDIA

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे