VIDEO: जोधपुर में कार ड्राइवर पर ऐसे बरसे सैफ अली खान, कल आएगा काले हिरण शिकार मामले में फैसला

By रामदीप मिश्रा | Published: April 4, 2018 04:38 PM2018-04-04T16:38:07+5:302018-04-04T16:55:06+5:30

अदालत में यह मामला पिछले 19 वर्षों से चल रहा है। सलमान पर 'हम साथ साथ हैं' फिल्म की शूटिंग के दौरान दो अक्टूबर 1998 को कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने के आरोप हैं। 

Saif Ali Khan got angry outside Jodhpur Airport blackbuck poaching case verdict | VIDEO: जोधपुर में कार ड्राइवर पर ऐसे बरसे सैफ अली खान, कल आएगा काले हिरण शिकार मामले में फैसला

VIDEO: जोधपुर में कार ड्राइवर पर ऐसे बरसे सैफ अली खान, कल आएगा काले हिरण शिकार मामले में फैसला

जोधपुर, 4 अप्रैलः बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में पांच अप्रैल को फैसला आने वाला है। इसी केस में आरोपी सैफ अली खान बुधवार को मुंबई से जोधपुर पहुंचे। जोधपुर पहुंचे सैफ जैसे ही हवाई अड्डे से बाहर निकल कर अपनी गाड़ी में बैठे वैसे ही उनसे संवाददाताओं ने बातचीत करनी चाही। इस दौरान उनके कार ड्राइवर ने कार का शीशा नीचे कर दिया, जिस पर सैफली खान भड़क गए।

समचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने अपने कार ड्राइवर से कहा 'शीशा ऊपर करो और रिवर्स कर लो वर्ना पड़ेगी एक।' इसके बाद ड्राइवर ने शीशा ऊपर किया और फिर वे वहां से होटल के लिए रवाना हो गए।  



आपको बता दें, जोधपुर सीजेएम ग्रामीण कोर्ट गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगी। इस मामले में बॉलीवुड के बजरंगी भाई जान यानि सलमान खान भी आरोपी हैं। अदालत में यह मामला पिछले 19 वर्षों से चल रहा है। सलमान पर 'हम साथ साथ हैं' फिल्म की शूटिंग के दौरान दो अक्टूबर 1998 को कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने के आरोप हैं। 

सलमान और अन्य आरोपियों पर 1 और 2 अक्टूबर 1998 को लूणी थाना इलाके के कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप है। फिल्म अभिनेता सलमान के साथ सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और दुष्यंत सिंह भी इस केस में आरोपी हैं। 

इधर, 28 मार्च को जोधपुर सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसे सलमान खान और एक स्थानीय व्यक्ति समेत अन्य अरोपियों की मौजूदगी में सुनाया जाएगा।

Web Title: Saif Ali Khan got angry outside Jodhpur Airport blackbuck poaching case verdict

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे