सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की गिनती बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में की काटी है। फैंस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। यही नहीं, दोनों फैंस को कपल गोल्स भी देते हुए नजर आते हैं। हालांकि, इस बार दोनों किसी और ही कारण से चर्चा का विषय बने हुए हैं।
सैफ और करीना का बनाया मजाक
दरअसल, एक विज्ञापन के कारण सैफ और करीना को ट्विटर पर यूजर्स का मजाक बना दिया। इस नए विज्ञापन सैफ अली खान और करीना कपूर खान पानी की टंकी के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने ऐड के लिए अभिनय तो बढ़िया किया है, लेकिन करीना और सैफ के डायलॉग सुनकर यूजर्स अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग जमकर दोनों का मजाक उड़ा रहे हैं।
साथ में दोनों कर रहे डिनर
इस ऐड की बात करें तो इसमें करीना और सैफ डिनर करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने बहुत खूबसूरत आउटफिट पहने हुए हैं और घर में बैठेकर एक शानदार डिनर के मजे ले रहे हैं। ऐसे में सैफ कहते हैं कि उन्होंने करीना संग काफी समय से बड़े पर्दे पर काम नहीं किया है। इस पर करीना दिलचस्पी नहीं दिखातीं और बोलती हैं कि घर पर भी रोमांस, बाहर भी रोमांस। इसके बाद सैफ बोलते हैं कि उन्हें एक पानी की टंकी की ऐड में काम करना चाहिए। दोनों इसपर सहमति दिखाते हैं और विज्ञापन वहीं खत्म हो जाता है।