Saaho Box Office Collection Day 9: साउथ में नहीं चल रहा प्रभास का जादू, नौवें दिन हिंदी वर्जन ने की ताबड़तोड़ कमाई-जानिए कलेक्शन

By मेघना वर्मा | Updated: September 8, 2019 09:48 IST2019-09-08T09:48:19+5:302019-09-08T09:48:19+5:30

Saaho Box Office Collection Day 9: साहो फिल्म साउथ के किसी भी सिनेमाहॉल में मुश्किल से कमाई कर पा रही है। इसीलिए इसे अब थिएटर से निकालने की तैयार ही रही है।

Saaho Box Office Collection Day 9: Saaho (Hindi) continues its good run but Out In The South | Saaho Box Office Collection Day 9: साउथ में नहीं चल रहा प्रभास का जादू, नौवें दिन हिंदी वर्जन ने की ताबड़तोड़ कमाई-जानिए कलेक्शन

Saaho Box Office Collection Day 9: साउथ में नहीं चल रहा प्रभास का जादू, नौवें दिन हिंदी वर्जन ने की ताबड़तोड़ कमाई-जानिए कलेक्शन

Highlights साहो फिल्म के साथ श्रद्धा दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखें हैं।प्रभास की फिल्म साहो का फैंस के बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।

प्रभास  और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो रिलीज हो गई है। फिल्म को हिंदी ऑडियंस में जितना प्यार मिल रहा है साउथ की जनता को ये फिल्म उतनी ही पसंद नहीं आ रही है। नौंवे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है। हां फिल्म के हिंदी वर्जन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। प्रभास और श्रद्धा दोनों के लिए बेहद है। इस फिल्म से प्रभास बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। 

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो प्रभास की साहो ने नौंवे दिन हिंदी वर्जन में 4 से 5 करोड़ की ही कमाई कर पायी है। मगर रिपोर्ट ये भी है कि साहो फिल्म साउथ के किसी भी सिनेमाहॉल में मुश्किल से कमाई कर पा रही है। इसीलिए इसे अब थिएटर से निकालने की तैयार ही रही है। अपने पहले हफ्ते में शानदार कमाई करते हुए इसने 140 से 150 करोड़ कमा सकती लिए थे। ओवरऑल फिल्म के हिंदी वर्जन की बात करें तो इसने 261.75 करोड़ की कमाई कर ली है। 

इसी फिल्म के साथ श्रद्धा दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखें हैं क्योंकि इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है। प्रभास की फिल्म साहो का फैंस के बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन हिंदी में 24 करोड़ से ऊपर कमाई की है। दूसरे दिन फिल्म ने 47.50 करोड़ की कमाई की है। तीसरे दिन फिल्म ने 29.48 करोड़ की कमाई की। चौथे दिन फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई की थी। छठे दिन 7 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में सातवें दिन भी 7 करोड़ के आसपास कमाई की है। फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है।

साहो की कहानी

जैसा कि फिल्म के ट्रेलर से ही पता चलता है कि 'साहो' में प्रभास का किरदार ही विलन के सारे साम्राज्य को खत्म करता है। फिल्म की कहानी मुंबई के इर्द गिर्द शुरू होती है। ये चोर पुलिस की कहानी है जिसमें अंडरवर्ल्ड कनेक्श को भा पेश किया गया है।फिल्म में चोर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस अपने बेस्ट पुलिस ऑफीसर को उनके पीछे लगाती है। खास बात है कि फिल्म श्रद्धा और प्रभास पुलिस ऑफीसर के रोल में हैं। एक ब्लैक बॉक्स की तलाश है जिसमें है सभी के किस्मत की चाभी। इसके बाद कहानी कई शहरों से घूमते हुए कनेक्ट होती जाती है।

Web Title: Saaho Box Office Collection Day 9: Saaho (Hindi) continues its good run but Out In The South

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे