'रुस्तम' ड्रेस विवाद: ट्विंकल खन्ना के सपोर्ट में आए अक्षय कुमार, कहा- किसी को बुरा लगता है तो मैं कुछ नहीं कर सकता!

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 1, 2018 11:18 PM2018-05-01T23:18:55+5:302018-05-01T23:20:37+5:30

'रुस्तम' में अक्षय कुमार की पहनी वर्दी की नीलामी का समर्थन करने पर ट्विंकल खन्ना को एक नौसेना अधिकारी ने मारने की धमकी दी थी।

Rustom uniform controversy: Actor Akshay Kumar supports twinkle khanna, says Of course I stand by her | 'रुस्तम' ड्रेस विवाद: ट्विंकल खन्ना के सपोर्ट में आए अक्षय कुमार, कहा- किसी को बुरा लगता है तो मैं कुछ नहीं कर सकता!

'रुस्तम' ड्रेस विवाद: ट्विंकल खन्ना के सपोर्ट में आए अक्षय कुमार, कहा- किसी को बुरा लगता है तो मैं कुछ नहीं कर सकता!

मुंबई, 1 मई। फिल्म रुस्तम में अक्षय कुमार द्वारा पहनी गई नेवी ऑफिसर की ड्रेस की नीलामी की बात को लेकर विवादों से घिरी पत्नी ट्विंकल खन्ना की सपोर्ट में पति अक्षय कुमार ने बड़ा बयान दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि बेशक मैं उनका समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा, 'मेरी बीवी ने और मैंने एक अच्छे कार्य के लिए ये फैसला लिया है। हमने जो भी किया है दिल से किया है। मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को आपत्ति होनी चाहिए, अगर किसी को बुरा लगता है तो इसके लिए मैं कुछ नहीं कर सकता।'

यह भी पढ़ेंः आनंद को ये खास गिफ्ट देंगी सोनम, 16 साल पहले ही कर लिया था तैयार


गौरतलब है कि रुस्तम की ड्रेस की नीलामी की बात के बाद से ट्विकंल खन्ना विवादों में घिरती जा रही है। 'रुस्तम' में अक्षय कुमार की पहनी वर्दी की नीलामी का समर्थन करने पर उन्हें एक अधिकारी ने मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद ट्विंकल खन्ना ने ऐलान किया है कि वह नौसेना के एक अधिकारी के खिलाफ कानूनी कदम उठाने वाली हैं। 

ट्विंकल खन्ना ने इस मामले में कहा था कि, वह ऐसी धमकियों का जवाब कानूनी तरीके से देंगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'क्या एक समाज के नजरिए में, फिल्म में पहनी गई वर्दी को नीलाम करके चैरिटी करने की कोशिश करने वाली महिला को शारीरिक क्षति पहुंचाने की धमकी देना सही है? मैं इसका जवाब हिंसक धमकियां देकर नहीं दूंगी बल्कि कानूनी प्रक्रिया का पालन करूंगी।'

बता दें कि संबंधित नौसेना अधिकारी का नाम लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप अहलावत है। उन्होंने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखकर फिल्म 'रुस्तम' में पहनी गई अक्षय कुमार की वर्दी की नीलामी का विरोध किया है। यही नहीं उन्होंने अपने निशाने पर एक्टर की पत्नी ट्विंकल खन्ना को लिया।

ऑफिसर का कहना है कि फिल्म में अक्षय कुमार ने जो पहना वह कॉस्ट्यूम था, वर्दी नहीं। उन्होंने कहा, 'अगर आपने यूनिफॉर्म कहकर इस कॉस्ट्यूम को बेचने की जरा सी भी कोशिश की तो आपको कोर्ट तक ले जाऊंगा। आप हमारे सम्मान को छुएंगी तो हम आपकी नाक तोड़ देंगे।'

Web Title: Rustom uniform controversy: Actor Akshay Kumar supports twinkle khanna, says Of course I stand by her

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे