तिगमांशू धूलिया का फूटा गुस्सा, कहा-दर्शकों का स्वाद बिगड़ रहा है, बकवास फिल्में भी अच्छी कमाई करने लगी हैं

By भाषा | Published: February 28, 2019 03:17 PM2019-02-28T15:17:29+5:302019-02-28T15:17:29+5:30

बॉक्स ऑफिस पर मध्यम बजट की फिल्मों के अच्छा कारोबार करने के बारे में बहस हो सकती है

rubbish films are also making good money tigmanshu dhulia | तिगमांशू धूलिया का फूटा गुस्सा, कहा-दर्शकों का स्वाद बिगड़ रहा है, बकवास फिल्में भी अच्छी कमाई करने लगी हैं

तिगमांशू धूलिया का फूटा गुस्सा, कहा-दर्शकों का स्वाद बिगड़ रहा है, बकवास फिल्में भी अच्छी कमाई करने लगी हैं

बॉक्स ऑफिस पर मध्यम बजट की फिल्मों के अच्छा कारोबार करने के बारे में बहस हो सकती है लेकिन फिल्म निर्माता तिगमांशु धूलिया का मानना है कि ऐसे मामलों को अपवाद माना जाना चाहिए क्योंकि अभी भी बकवास फिल्में अच्छा कमा रही हैं।

‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ श्रृंखला जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले तिगमांशु धूलिया ने कहा कि आम धारणा के विपरीत दर्शकों का स्वाद बिगड़ गया है।

तिगमांशु ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं देख रहा हूं कि दर्शकों का स्वाद बिगड़ गया है। यह थोड़ा अलग भी है। पूर्व में, हम एक फिल्म बनाते थे और इसमें सबका ध्यान रखा जाता था। अब निश्चित फिल्में केवल एक निर्धारित लोग देखते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मध्यम वर्ग और ऊपरी मध्यम वर्ग सहित आम दर्शकों का स्वाद तेजी से बिगड़ गया है।’’ निर्देशक ने कहा कि दर्शकों की पसंद में बदलाव सामाजिक उथल-पुथल का प्रतिबिंब है।

तिगमांशु इस समय फिल्म ‘मिलन टॉकीज’ के प्रचार-प्रसार में लगे हुये हैं। वह 2012 से यह फिल्म बनाना चाह रहे थे।यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। 

Web Title: rubbish films are also making good money tigmanshu dhulia

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे