सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार 'आरआरआर', बाहुबली 2 को भी छोड़ा पीछे, जानिए फिल्म की अबतक की कमाई

By अनिल शर्मा | Updated: March 29, 2022 10:44 IST2022-03-29T10:23:51+5:302022-03-29T10:44:32+5:30

जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन सहित कई बड़े स्टार कास्ट वाली 'आरआरआर' ने पिछले तीन दिनों में दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। 

RRR Box Office Collection set to a benchmark of 500 crores | सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार 'आरआरआर', बाहुबली 2 को भी छोड़ा पीछे, जानिए फिल्म की अबतक की कमाई

सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार 'आरआरआर', बाहुबली 2 को भी छोड़ा पीछे, जानिए फिल्म की अबतक की कमाई

Highlightsआरआरआर ने दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा छू लिया हैफिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये कमाएआरआरआर ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा रविवार को ही छू लिया था

नई दिल्ली: एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' ने रिलीज के तीसरे दिन दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये की कमाई की है। जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन सहित कई बड़े स्टार कास्ट वाली इस फिल्म ने पिछले तीन दिनों में दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। 

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर हिट फिल्म का सकल बॉक्स ऑफिस संग्रह साझा किया। उन्होंने लिखा, "आरआरआर नए बेंचमार्क स्थापित कर रही है... 500 करोड़ रुपये (अभी जारी)। तरण ने इसे भारतीय सिनेमा के गौरव को वापस लाने वाली फिल्म करार दिया। उन्होंने ये भी जोर देकर लिखा कि यह फिल्म किसी त्योहार पर रिलीज नहीं हुई है। और यह महामारी के दौरान रिलीज हुई है।

तरण ने महामारी में रिलीज हुई फिल्मों के रविवारीय कलेक्शन के आंकड़े साझा किए। उन्होंने इसमें शीर्ष 5 फिल्मों को शामिल किया है। इस सूची में 'आरआरआर' 31.50 करोड़ के साथ सबसे ऊपर है। वहीं रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी 26.94 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद फिल्म 83 है जिसने 17 करोड़ से ज्यादा कमाए थे। वहीं चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः गंगूबाई (15.30 करोड़) और द कश्मीर फाइल्स (15.10 करोड़) हैं। ये वो सारी फिल्में हैं जिन्होंने रविवार को अच्छा प्रदर्शन की थीं।

दक्षिण के स्टार राम चरण एवं एन टी रामाराव जूनियर ने इस फिल्म का शीर्षक ‘ राइज रोर रिवोल्ट’ (आरआरआर) दिया है जो 20वीं सदी के प्रारंभ के दो स्वतंत्रता सेनानियों -- अल्लूरी सीताराम राजू और कुमारम भीम के जीवन पर आधारित काल्पनिक कहानी है। फिल्म ने 'बाहुबली 2' को पछाड़कर, जिसने  शुरुआती दिन में दुनिया भर में 217 करोड़ रुपये कमाए थे, भारत की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। आरआरआर ने दुनिया भर में 223 करोड़ कमाए (अभी जारी है...)।

Web Title: RRR Box Office Collection set to a benchmark of 500 crores

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे