रिया ने सुशांत की बहन के खिलाफ बांद्रा पुलिस से की शिकायत, वकील विकास सिंह बोले- जांच को गुमराह करने की साजिश है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 7, 2020 08:49 PM2020-09-07T20:49:27+5:302020-09-07T20:49:27+5:30

रिया चक्रवर्ती द्वारा की गई शिकायत पर सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि अगर बांद्रा पुलिस और मुंबई पुलिस इस मामले को आगे बढ़ाना चाहेगी तो हम इस पर कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट लगाकर के इसे SC में आगे बढ़ाएंगे।

Riya complains against Sushant's sister to Bandra police, lawyer Vikas Singh said - there is a conspiracy to mislead the investigation | रिया ने सुशांत की बहन के खिलाफ बांद्रा पुलिस से की शिकायत, वकील विकास सिंह बोले- जांच को गुमराह करने की साजिश है

सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

HighlightsNCB ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से लगातार दूसरे दिन करीब आठ घंटे पूछताछ की।इससे पहले रिया से प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी हैं।रिया ने कई समाचार चैनलों को दिए गए साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने खुद कभी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है।

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के मामले में गुत्थी अभी सुलझने के बजाय और अधिक उलझते जा रही है। अब खबर है कि रिया ने सुशांत की बहन प्र‍ियंका के खिलाफ शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन में दी है। 

इस मामले में रिया द्वारा की गई शिकायत पर सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि अगर बांद्रा पुलिस और मुंबई पुलिस इस मामले को आगे बढ़ाना चाहेगी तो हम इस पर कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट लगाकर के इसे SC में आगे बढ़ाएंगे। ये सुनिश्चित करेंगे कि मामले को डाइवर्ट करने की जो कोशिश की जा रही है वो सफल न हो।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि SC ने अपने आदेश में बिलकुल साफ किया है कि सुशांत के मामले से जुड़ी कोई भी शिकायत CBI को ही जाएगी। ये (रिया की शिकायत) किसी भी तरह से मुंबई पुलिस को एक्टिव रखने की साजिश है। ये शिकायत बेबुनियाद है।

ये (रिया) अपनी कंप्लेंट में टेलीकंस्ल्टेशन गाइडलाइंस की बात कर रही हैं ये गाइडलाइंस मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की हैं। इसके आधार पर कोई FIR और शिकायत दर्ज नहीं हो सकती है। इस मामले में पुलिस का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं बनता। ये धारा 182 के अंतर्गत एक अपराध है।

सुशांत सिंह मामला: NCB ने रिया चक्रवर्ती से दूसरे दिन भी आठ घंटे तक की पूछताछ

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से लगातार दूसरे दिन करीब आठ घंटे पूछताछ की। रिया चक्रवर्ती सुबह करीब 9.30 बजे बल्लार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के दफ्तर पहुंची थीं और शाम को करीब छह बजे वहां से निकलीं।

रिया पुलिसकर्मियों के साथ थीं और उनके पास एक बैग भी था। इस मामले में रिया से रविवार को एनसीबी ने पहली बार करीब छह घंटे की पूछताछ की थी। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

एनसीबी ने कहा वह रिया से पूछताछ करना चाहती है और उनका सामना उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से कराना चाहती है, जिससे इस कथित मादक पदार्थ गिरोह में सभी की भूमिकाएं स्पष्ट हो सकें।

Web Title: Riya complains against Sushant's sister to Bandra police, lawyer Vikas Singh said - there is a conspiracy to mislead the investigation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे