ऋषि के निधन पर पत्नी नीतू ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- वह एक मुस्कान के साथ याद किया जाना पसंद करेंगे, आँसू के साथ नहीं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 30, 2020 13:42 IST2020-04-30T13:36:15+5:302020-04-30T13:42:36+5:30

बुधवार को ऋषि कपूर के को-एक्टर इरफान खान भी दुनिया को अलविदा कह गए थे। ऐसे में ऋषि के निधन पर हर कोई शोक में डूबा है।

rishi kapoor wife neetu emotional letter shared on social media | ऋषि के निधन पर पत्नी नीतू ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- वह एक मुस्कान के साथ याद किया जाना पसंद करेंगे, आँसू के साथ नहीं

ऋषि के निधन पर पत्नी नीतू ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- वह एक मुस्कान के साथ याद किया जाना पसंद करेंगे, आँसू के साथ नहीं

Highlights दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे।ऋषि कपूर की मौत की खबर से एक बार फिर पूरे देश में खलबली मचा दी है

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे। अभी तक फैन्स इरफान खान की मौत की खबर से ऊबर भी नहीं पाए थे कि लेजेन्ड एक्टर ऋषि कपूर की मौत की खबर से एक बार फिर पूरे देश में खलबली मचा दी है। गुरूवार को मुंबई में ऋषि कपूर ने आकिरी सांस ली। वहीं बुधवार को ऋषि कपूर के को-एक्टर इरफान खान भी दुनिया को अलविदा कह गए थे। ऐसे में ऋषि के निधन पर हर कोई शोक में डूबा है।

एक्टर के निधन के बाद अब ऋषि की पत्नी नीतू कपूर ने एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है और आधिकारिक बयान जारी किया है। नीतू की ओर से जारी किए बयान में लिखा है कि हमारे प्रिय ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के साथ दो साल की लड़ाई के बाद आज सुबह 8:45 बजे अस्पताल में शांति से निधन हो गया। अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने कहा कि उन्होंने उन्हें अंतिम मनोरंजन दिया।

वह जोवियल रहा और दो महाद्वीपों में दो साल के उपचार के माध्यम से पूरी तरह से जीने के लिए दृढ़ था। परिवार, दोस्त, भोजन और फिल्में उनका ध्यान बनी रहीं और इस दौरान उनसे मिलने वाला हर कोई इस बात से हैरान था कि उन्होंने अपनी बीमारी को किस तरह से दूर नहीं होने दिया।

वह अपने प्रशंसकों के प्यार के लिए आभारी थे जो दुनिया भर से आए थे। उनके निधन में, वे सभी समझेंगे कि वह एक मुस्कान के साथ याद किया जाना पसंद करेंगे और आँसू के साथ नहीं।


व्यक्तिगत नुकसान की इस घड़ी में, हम यह भी समझते हैं कि दुनिया बहुत मुश्किल और परेशान समय से गुजर रही है। आंदोलन के आसपास और सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने पर कई प्रतिबंध हैं। हम उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों और परिवार के दोस्तों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे लागू होने वाले कानूनों का सम्मान करें।उसके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं होता।

English summary :
After the Rishi kapoor death, now his wife Neetu Kapoor shared an emotional letter at Instagram and released the official statement. In a statement issued by Neetu, it is written that our dear Rishi Kapoor died peacefully in the hospital at 8:45 am today after a two-year battle with leukemia.


Web Title: rishi kapoor wife neetu emotional letter shared on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे