दिल्ली हिंसा की सुनवाई कर रहे जज का हुआ ट्रांसफर तो बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं, 'कम से कम वो जीवित...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 27, 2020 09:58 IST2020-02-27T09:58:08+5:302020-02-27T09:58:08+5:30
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। ऋचा अब तक कई बेतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग की गहरी छाप छोड़ चुकी हैं।

दिल्ली हिंसा की सुनवाई कर रहे जज का हुआ ट्रांसफर तो बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं, 'कम से कम वो जीवित...
दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा पर सुनवाई करने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जज एस मुरलीधर का बीते दिन ट्रांसफर हो गया। दिल्ली हिंसा की सुनवाई कर रहे जस्टिस एस मुरलीधर का बीती राच अचानक हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर तबादला कर दिया गया है। जस्टिस एस मुरलीधर के तबादले से हर कोई सख्त में है। ऐसे में इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का गुस्सा फूटा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। ऋचा अब तक कई बेतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग की गहरी छाप छोड़ चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं। हाल ही में ऋचा ने एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर छा गया है।
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कम से कम वह जिंदा तो हैं। ऋचा चड्ढा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में बढ़ रहे तनाव और हिंसा को लेकर जस्टिस एस मुरलीधर ने केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा ने ऐसा ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर छा गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने ट्वीट में जस्टिस एस मुरलीधर के ट्रांसफर पर रिएक्शन देते हुए कहा, "कम से कम वह जीवित तो हैं। ऋचा के इस ट्वीट पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
At least he's alive. https://t.co/FvkQDBueBl
— TheRichaChadha (@RichaChadha) February 27, 2020
न्यायाधीश एस मुरलीधर के तबादले को नोटिस केंद्र सरकार ने बुधवार रात जारी किया। सरकारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि संविधान आर्टिकल 222 के तहत सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अनुशंसा पर राष्ट्रपति जस्टिस मुरलीधर का दिल्ली हाईकोर्ट के जज से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज के तौर पर तबादला करते हैं।