टाइम पत्रिका मे पीएम नरेन्द्र मोदी की छपी फोटो पर ऋचा चड्ढा ने कसा तंज, ट्वीट करके कही ये बात

By मेघना वर्मा | Published: May 10, 2019 01:33 PM2019-05-10T13:33:03+5:302019-05-10T13:33:03+5:30

टाइम की कवर पेज पर पीएम मोदी की तस्वीर पर तंज कसते हुए ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। नरेंद्र मोदी जब 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने तब अगले ही साल 2015 में वह टाइम मैगजीन के कवर पेज पर आये थे।

richa chaddha reacts on time magazine international cover which criticizes modi | टाइम पत्रिका मे पीएम नरेन्द्र मोदी की छपी फोटो पर ऋचा चड्ढा ने कसा तंज, ट्वीट करके कही ये बात

टाइम पत्रिका मे पीएम नरेन्द्र मोदी की छपी फोटो पर ऋचा चड्ढा ने कसा तंज, ट्वीट करके कही ये बात

अमेरिकी की न्यूज पत्रिका 'टाइम' के आने वाले नए अंक के कवर पेज को लेकर पूरे सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है। दरअसल इसके हेडलाइन पर विवाद मच सकता है। टाइम मैगजीन ने मोदी की तस्वीर के साथ हेडलाइन दी है- 'इंडियाज डिवाइडर इन चीफ' (भारत को बांटने वालों के प्रमुख)। पीएम मोदी के इस कवर पेज पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने मोदी पर तंज कसा है। 

टाइम की कवर पेज पर पीएम मोदी की तस्वीर पर तंज कसते हुए ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। ऋचा चड्ढा ने लिखा, 'जब आप देश से बाहर की प्रेस और मीडिया को खरीदने की ताकत नहीं रखते हैं तो ऐसा ही होता है।' पीएम मोदी के इस तस्वीर की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है। 

टाइम मैगजीन ने अपने इस खास अंक में 'क्या विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र एक बार फिर मोदी सरकार को पांच साल देगा?' की हेडलाइन से भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव पर विशेष स्टोरी छापी है। पत्रिका के इस कवर स्टोरी में पत्रकार आतिश तसीर तुर्की, ब्राजील, ब्रिटेन, अमेरिका और भारत के लोकतंत्र व्यवस्था में 'लोकप्रियता' के बढ़ते वर्चस्व के बारे में बात कर रहे हैं।



 

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इस आर्टिकल की शुरुआत ही इस पंक्ति के साथ होती है- 'महान लोकतंत्रों के 'लोकप्रियतावाद' की ओर से गिरने के मामले में भारत पहला देश था।'

नरेंद्र मोदी जब 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने तब अगले ही साल 2015 में वह टाइम मैगजीन के कवर पेज पर आये थे। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद टाइम ने उनका इंटरव्यू भी लिया था। मोदी 2012 में गुजरात के सीएम रहते हुए भी टाइम के कवर पेज पर आ चुके हैं। यहीं नहीं, टाइम ने मोदी के पीएम रहते उन्हें पूर्व में विश्व के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में भी शामिल किया है। 

Web Title: richa chaddha reacts on time magazine international cover which criticizes modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे