सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सामने आया रिया चक्रवर्ती के वकील का स्टेटमेंट, कहा- सीबीआई जांच में करेंगी सहयोग

By मनाली रस्तोगी | Published: August 19, 2020 03:39 PM2020-08-19T15:39:47+5:302020-08-19T15:39:47+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रिया चक्रवर्ती के वकील का स्टेटमेंट सामने आया है। उनका कहना है कि रिया सीबीआई जांच में सहयोग करेंगी।

Rhea Chakraborty's statement came out after Supreme Court's decision, said - will cooperate CBI in investigation | सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सामने आया रिया चक्रवर्ती के वकील का स्टेटमेंट, कहा- सीबीआई जांच में करेंगी सहयोग

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सामने आया रिया चक्रवर्ती के वकील का स्टेटमेंट, कहा- सीबीआई जांच में करेंगी सहयोग

Highlights14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में छत के पंखे से लटका मिला थामुंबई पुलिस ने आकस्मिक मौत का कारण पता करने के लिए सीआरपीसी के तहत जांच शुरू की थीसुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज एफआईआर को सीबीआई को ट्रांसफर करने का फैसला बरकरार रखा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आ चुका है। कोर्ट ने सुशांत की मौत के संबंध में पटना में दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को बुधवार को सही ठहराया।  वहीं, कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती की ओर से स्टेटमेंट जारी किया गया है। इस मामले में रिया के वकील का कहना है कि वो सीबीआई जांच में सहयोग करेंगी।

रिया के वकील सतीश मानेशिंदे का कहना है कि वो सीबीआई के सामने हाजिर होकर जांच का सामना करेंगी जैसे कि वह मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय की जांच में कर चुकी हैं। रिया का मानना है कि कोई भी एजेंसी जांच कर ले सच नहीं बदलेगा। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार के निर्णय को बरकरार रखते हुए कहा कि बिहार सरकार इस मामले को जांच के लिये सीबीआई को सौंपने में सक्षम है। 

न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए रिया चक्रवर्ती की याचिका पर अपने फैसले में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस द्वारा दर्ज शिकायत सही है और इसे सीबीआई को सौंपना विधिसम्मत है। मालूम हो, रिया चक्रवर्ती ने पटना के राजीव नगर थाने में दर्ज इस मामले को मुंबई ट्रांसफर करने का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। 34 वर्षीय दिवंगत अभिनेता 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में छत से लटके मिले थे। 

Web Title: Rhea Chakraborty's statement came out after Supreme Court's decision, said - will cooperate CBI in investigation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे