बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने पूरे हो रहे हैं। ऐसे में इस मामले को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का बयान सामने आया है। दरअसल, सुशांत मामले में रिया मुख्य आरोपी है, जिसके बाद उनके बारे में सोशल मीडिया पर कई तरह बातें हो रही हैं।
इसी क्रम में एक इंटरव्यू के दौरान रिया चक्रवर्ती ने अपने मुकेश भट्ट के साथ अपने रिश्ते को लेकर बातचीत की। महेश भट्ट के साथ व्हॉट्सएप चैट को लेकर रिया चक्रवर्ती ने कहा, 'महेश भट्ट से मेरी चैट को गलत तरीके से दिखाया गया, मुझे उनकी गर्लफ्रेंड बता दिया गया। जबकि, उनकी बेटी (आलिया भट्ट) मेरी उम्र की है। उन्होंने मुझे चैट में साफ तौर पर बेटी कहकर बुलाया था। मैं उन्हें सर कहकर बुलाती थी। मगर फिर भी हमारे रिश्ते को गलत तरीके से दिखाया गया।'
रिया ने आगे कहा, 'भट्ट साहब ने मुझे स्ट्रॉन्ग रहने और अपने परिवार के बारे में सोचने को कहा, क्या किसी को स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह देना गलत है। सिर्फ मेरे साथ ही नहीं सुशांत के साथ भी महेश भट्ट सर के रिश्ते बहुत अच्छे थे। मुझसे अलग दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों के बीच काफी अच्छी बातचीत थी। सुशांत ने एक ट्वीट में महेश सर की तारीफ भी की थी। लेकिन, उसपर कोई बात नहीं कर रहा। सब मेरी चैट को गलत तरीके से पेश करने में जुटे हैं। जबकि, उन्होंने मुझे सिर्फ स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दी थी।'
गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे। तब से मुंबई पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही थी। मगर अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। यही नहीं, रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई बार पूछताछ की है। इस दौरान रिया अपनी इनकम और खर्च का साफ ब्यौरा नहीं दे पाई हैं।