सुशांत सुसाइड केस: FIR के बाद वायरल हुआ रिया चक्रवर्ती का वीडियो, एक्ट्रेस ने कहा- भगवान और न्याय व्यवस्था पर है अटूट विश्वास
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 31, 2020 19:37 IST2020-07-31T19:36:26+5:302020-07-31T19:37:03+5:30
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो न्याय की बात करती हुई नजर आ रही हैं।

सुशांत सुसाइड केस: FIR के बाद वायरल हुआ रिया चक्रवर्ती का वीडियो, एक्ट्रेस ने कहा- भगवान और न्याय व्यवस्था पर है अटूट विश्वास
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फैंस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर काफी खरी-खोटी सुनाई। यही नहीं, दिवंगत अभिनेता के निधन के करीब डेढ़ महीने बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ पटना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप हैं। वहीं, एफआईआर होने के कुछ समय बाद अब रिया सामने आई हैं।
#WATCH: Rhea Chakraborty releases video on #SushantSinghRajputDeathCase.
— ANI (@ANI) July 31, 2020
She says, "I've immense faith in God & the judiciary. I believe that I'll get justice...Satyameva Jayate. The truth shall prevail." pic.twitter.com/Fq1pNM5uaP
ऐसे में सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस कहती हुई नजर आईं 'मुझे भगवान और न्याय व्यवस्था पर अटूट विश्वास है। मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा। हालांकि मीडिया में मेरे बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है लेकिन मेरे वकीलों के कहने मुताबिक मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, सत्यमेव जयते। सच्चाई सामने आएगी।' इस वीडियो में रिया सफेद रंग के सूट में नजर आईं। वहीं, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
जहां एक ओर कुछ यूजर्स उनका समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे एक्ट्रेस का नाटक बताया। बता दें, हाल ही में रिया ने सुप्रीम कोर्ट के सामने आरोप लगाया था कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उन पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पटना में उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने में अपने ‘प्रभाव’ का इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि सुशांत 14 जून को अपने अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे। तब से मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
(भाषा इनपुट के साथ)
