SSR Case: आज भी जेल में ही बंद रहेंगी रिया चक्रवर्ती, जमानत अर्जी में NCB पर लगाया था ये गंभीर आरोप

By अमित कुमार | Updated: September 10, 2020 15:52 IST2020-09-10T15:52:11+5:302020-09-10T15:52:11+5:30

ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती जेल में बंद हैं। रिया ने जमानत के लिए अपील की थी, जिसे सेशन कोर्ट ने कल तक के लिए टाल दिया है।

Rhea Chakraborty Bail To Be Decided Tomorrow Said Mumbai Court | SSR Case: आज भी जेल में ही बंद रहेंगी रिया चक्रवर्ती, जमानत अर्जी में NCB पर लगाया था ये गंभीर आरोप

रिया ने लगाई है जमानत अर्जी। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsरिया को आज भी जेल में ही रात बितानी पड़ेगी। शुक्रवार को दोबारा सेशन कोर्ट में जज बैठेंगे और फिर कोर्ट की तरफ से इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा।रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को तीन दिनों की पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार किया था

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर गुरुवार को मुंबई की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि रिया को आज बेल दी जा सकती है, लेकिन कोर्ट अब इस मामले पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगी। ऐसे में रिया को आज भी जेल में ही रात बितानी पड़ेगी। 

शुक्रवार को दोबारा सेशन कोर्ट में जज बैठेंगे और फिर कोर्ट की तरफ से इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा। रिया ने बेल के लिए 20-पेज की जमानत अर्जी लगाई है। जिसमें कहा गया है कि मैं निर्दोष हूं और मैंने कोई गुनाह नहीं किया। मेरे पास से ड्रग्स या कोई सायकोट्रॉपिक पदार्थ बरामद नहीं किया गया। बता दें कि रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को तीन दिनों की पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार किया था

रिया ने एनसीबी पर लगाए गंभीर आरोप

याचिका में रिया ने यह भी कहा कि उनकी गिरफ्तारी ‘‘गैरजरूरी है तथा बिना किसी कारण के की गई है’’। इसमें कहा गया, ‘‘अभिनेत्री की आजादी पर मनमाने ढंग से रोक लगाई गई।’’ याचिका में यह भी कहा गया कि रिया से पूछताछ के दौरान वहां कोई महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी। रिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। रिया के अलावा उनके भाई शौविक तथा मामले में अन्य आरोपी जिन्हें एनसीबी ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था।

भायखला जेल में बंद है रिया चक्रवर्ती

रिया को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वह मजिस्ट्रेट के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हाजिर हुई थीं। रिया भायखला जेल में हैं। शुक्रवार को उनकी अर्जी पर सुनवाई होगी। बता दें कि रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स ड्रग्स ऐंड साइकोट्रोपिक सब्सटैंस ऐक्ट की धारा 27ए, 21, 22, 29 और 28 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य को भी गिरफ्तार किया था। 
 

Read in English

Web Title: Rhea Chakraborty Bail To Be Decided Tomorrow Said Mumbai Court

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे