सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला: रिया चक्रवर्ती पहुंचीं ईडी दफ्तर, एजेंसी ने ठुकरा दी मोहलत की अपील

By अमित कुमार | Updated: August 7, 2020 12:24 IST2020-08-07T12:13:09+5:302020-08-07T12:24:39+5:30

रिया चक्रवर्ती ने आज ईडी के सामने पेश नहीं होने की बात कही थी। लेकिन ईडी ने उनकी गुजारिश को नकार दिया।

Rhea Chakraborty arrives at Enforcement Directorate office in Mumbai | सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला: रिया चक्रवर्ती पहुंचीं ईडी दफ्तर, एजेंसी ने ठुकरा दी मोहलत की अपील

सुशांत सिंह राजपूत मौत की मुख्य आरोपी मानी जा रही हैं रिया चक्रवर्ती।

Highlights रिया ने ईडी से अनुरोध किया था कि उनके बयान की रिकॉर्डिंग को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक के लिए टाल दिया जाए। ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला 15 करोड़ रुपये के लेनदेन से संबंधित है और कथित तौर पर यह सुशांत सिंह की 'आत्महत्या' से संबंधित है।

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। रिया चक्रवर्ती ईडी दफ्तर पहुंच गई हैं। ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला 15 करोड़ रुपये के लेनदेन से संबंधित है और कथित तौर पर यह सुशांत सिंह की 'आत्महत्या' से संबंधित है। जिसे लेकर ईडी रिया से कुछ सवालात करेगी। इससे पहले ऐसी खबरें आई थी कि रिया ने ईडी से कुछ और समय की मोहलत मांगी है। 

 रिया ने ईडी से अनुरोध किया था कि उनके बयान की रिकॉर्डिंग को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक के लिए टाल दिया जाए। रिया ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देकर अपील की थी और कहा था कि तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए। रिया को ईडी का समन व्हाट्सएप पर मिला था, एक्ट्रेस ने इसका जवाब ईडी को मेल कर दिया था। हालांकि, रिया के इस रिक्वेस्ट को ईडी ने नहीं माना और उन्हें अपने दफ्तर बुला लिया। 

रिया को सता रहा गिरफ्तारी का डर

रिया चक्रवर्ती को लेकर रोजाना कई तरह के नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि, रिया चक्रवर्ती को पकड़े जाने और गिरफ्तार होने का डर है, इसीलिए वो ईडी के सामने नहीं आएगीं। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का मानना है कि रिया ने बिहार पुलिस की अब तक कोई मदद नहीं की। वह शुरुआत से ही पुलिस से भाग रही हैं, ये दर्शाता है कि वह कितनी डरी हुई हैं। हालांकि, रिया अब ईडी दफ्तर पहुंचत गई हैं।

रिया चक्रवर्ती से अब तक पूछताछ नहीं कर पाई है बिहार पुलिस 

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि बिहार पुलिस उनसे अभी तक कोई पूछताछ नहीं कर पाई है। रिया और उनका परिवार 10 दिनों से अपने मुंबई स्थित घर से गायब थे। पुलिस जब भी उनके घर उनका बयान लेने गई वह खाली हाथ ही लौटी है। इसके साथ ही  डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि बिहार के पदाधिकारी सड़कों पर पैदल और ऑटो में घूम रहे हैं। उन्हें मुंबई पुलिस की ओर से सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा। 

 

Web Title: Rhea Chakraborty arrives at Enforcement Directorate office in Mumbai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे