सूरज बड़जात्या का खुलासा-नये जमाने की पारिवारिक फिल्में बनाने पर काम कर रहा हूं

By भाषा | Published: February 2, 2020 05:10 PM2020-02-02T17:10:03+5:302020-02-02T17:10:03+5:30

सूरज बड़जात्या का कहना है कि 'जब मैं 'बधाई हो' या 'बाला' जैसी फिल्में देखता हूं तो उनकी तारीफ करता हूं और राजू हिरानी जो फिल्में बनाते हैं वे भी काबिले तारीफ होती हैं। मैं इसे बहुत अच्छा मानता हूं।''

Revelation of Sooraj Barjatya - working on making new-age family films | सूरज बड़जात्या का खुलासा-नये जमाने की पारिवारिक फिल्में बनाने पर काम कर रहा हूं

सूरज बड़जात्या का खुलासा-नये जमाने की पारिवारिक फिल्में बनाने पर काम कर रहा हूं

Highlightsमशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या का कहना है कि वह युवाओं को भारतीय परंपराओं और मूल्यों से अवगत कराने को एक चुनौतीपूर्ण काम मानते हैं। बड़जात्या ने 1989 में फिल्म ''मैंने प्यार किया'' से पदार्पण किया था।

मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या का कहना है कि वह युवाओं को भारतीय परंपराओं और मूल्यों से अवगत कराने को एक चुनौतीपूर्ण काम मानते हैं। बड़जात्या ने 1989 में फिल्म ''मैंने प्यार किया'' से पदार्पण किया था।

इसके बाद उन्होंने ''हम आपके हैं कौन'' (1994), हम साथ-साथ हैं (1999), विवाह (2006) और ''प्रेम रतन धन पायो'' (2015) जैसी पारिवारिक फिल्मों का निर्देशन किया। बड़जात्या ने 'पीटीआई-भाषा' को दिये साक्षात्कार में कहा, ''इन्हें (परिवार केन्द्रित फिल्में)बनाने को लेकर मैं समाज के प्रति और भी ज्यादा जिम्मेदार महसूस कर रहा हूं क्योंकि कोई और इन्हें नहीं बना रहा।''

उन्होंने कहा कि युवाओं के लिये ऐसी फिल्में बनाना काफी चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा, ''जब मैं 'बधाई हो' या 'बाला' जैसी फिल्में देखता हूं तो उनकी तारीफ करता हूं और राजू हिरानी जो फिल्में बनाते हैं वे भी काबिले तारीफ होती हैं। मैं इसे बहुत अच्छा मानता हूं।''

Web Title: Revelation of Sooraj Barjatya - working on making new-age family films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे