भारत में पॉलिटिक्स और सिनेमा एक दूसरे के पूरक हैं। समय-समय पर बॉलीवुड अभिनेता कभी नेताओं पर तंज कसते हैं तो नेता, अभिनेताओं पर बयान दे देते हैं। 17वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हुई। इस बार चुनाव में अभिनेताओं ने भी जमकर अपना ओपिनियन रखा। हाल ही में बॉलीवुड के एक और एक्टर रणवीर शौरी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है।
दरअसल राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की थी। जिसमें इंडियन आर्मी के कुत्तों को ट्रेनिंग दी जा रही थी। सिर्फ जवान ही नहीं बल्कि इंडियन आर्मी के कुत्ते भी ट्रेनिंग ले रहे थे। राहुल गांधी ने ये फोटो शेयर करके लिखा, 'न्यू इंडिया'
इस पर रणवीर शौरी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हेट मच।' रणवीर ने फिर रप्लाई किया, 'न्यू इंडिया तब बनेगा जब आप और आपकी फैमिली राजनीति को छोड़ देगी।' रणवीर शौरी ने आगे लिखा, 'मजाक की बात तो यह है कि कांग्रेस पार्टी आपके जैसे मसखरों के लिए कम है जो एक राजवंश की पूजा करते हैं!'
रणवीर ने आगे लिखा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता की काग्रेंस के लोग उन्हें ट्रोल करते हैं या उनका करियर पर इसका क्या इफेक्ट पड़ता हैअपने 2 रुपये के ट्वीट कलेक्ट करो अगर कर सकते हो तो। रणवीर इससे पहले भी बीजेपी के स्पोर्ट में कई पोस्ट कर चुके हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर शौरी आखिरी बार सोनचिड़िया में नजर आए थ। वहीं रणवीर कोसला का घोसला, भेजा फ्राई, तितली, सिंह इज किंग जैसी सुपर हिट फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं।