'नहीं आया अपना टाइम', ऑस्कर की रेस से बाहर हुई रणवीर-आलिया की 'गली बॉय'
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 17, 2019 10:27 IST2019-12-17T10:25:23+5:302019-12-17T10:27:11+5:30
ऑस्कर में भेजने के लिए इस साल भारत की ओर से करीब 27 फिल्में ऑस्कर की दौड़ में थी। लेकिन बाद में गली बॉय का नाम इसके लिए फाइनल हुआ था।

'नहीं आया अपना टाइम', ऑस्कर की रेस से बाहर हुई रणवीर-आलिया की 'गली बॉय'
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय को ऑस्कर के लिए भेजा गया था। लेकिन फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। फिल्म भारत की तरफ से 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भेजी गई थी। गली बॉय बेस्ट इंटनेशन फीचर फिल्म के लिए भेजी गई थी।
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की टॉप 10 लिस्ट जारी की जिसमें 'गली ब्वॉय' का नाम शामिल नहीं है।
ऑस्कर में भेजने के लिए इस साल भारत की ओर से करीब 27 फिल्में ऑस्कर की दौड़ में थी। लेकिन बाद में गली बॉय का नाम इसके लिए फाइनल हुआ था। 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक', 'केसरी', 'बधाई हो', 'आर्टिकल 15' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों से लड़ाई के बाद 'गली ब्वॉय' को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजा गया था। रणवीर- आलिया की सुपरहिट फिल्म को जोया अख्तर ने निर्देशित किया है।
They're here - announcing the #Oscars shortlists! https://t.co/jYEjR6VSDD
— The Academy (@TheAcademy) December 16, 2019
फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। रणवीर सिंह एक रैपर की भूमिका में हैं जबकि आलिया भट्ट उनकी गर्लफ्रेंड बनी हैं। रणवीर-आलिया के अलावा इसमें विजयराज, कल्कि केकला, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय वर्मा और अमृता सुभाष भी मुख्य भूमिका में हैं।