बेटी के साथ 80 साल के रंजीत ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख टाइगर श्रॉफ भी रह गए हैरान

By अमित कुमार | Updated: June 2, 2020 20:18 IST2020-06-02T20:18:00+5:302020-06-02T20:18:00+5:30

सोशल मीडिया पर अक्सर स्टार्स के तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं। इन दिनों बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Ranjeet seen dancing with daughter Divyanka bedi video goes viral | बेटी के साथ 80 साल के रंजीत ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख टाइगर श्रॉफ भी रह गए हैरान

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsफिल्मों में अपने विलेन के हर रोल को अमर बना देने वाले रंजीत आखिरी बार हाउसफुल 4 में नजर आए थे।रंजीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फैंस अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो को पसंद करते हैं।वीडियो को रंजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वह अपनी बेटी के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

जब भी हिंदी सिनेमा जगत के खलनायकों के बारे में बात होगी तो उस लिस्ट में मशहूर एक्टर रंजीत का नाम जरूर होगा। फिल्मों में अपने विलेन के हर रोल को अमर बना देने वाले रंजीत आखिरी बार हाउसफुल 4 में नजर आए थे। रंजीत की फिल्मों के बारे में एक रोचक बात यह है कि अधिकतर फिल्मों में उनमें किरदार का नाम रंजीत ही रहा है। उन्होंने इसी नाम से बॉलीवुड के खई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

रंजीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फैंस अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो को पसंद करते हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी बेटी के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को रंजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पिता और बेटी के इस मजेदार डांस को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। 

वीडियो को शेयर करते हुए रंजीत ने कैप्शन में लिखा, ''80 साल के करीब। सिर्फ मेरी बेटी ही मुझे डांस करा सकती है। (अपने इशारे पर)। इस वीडियो पर टाइगर श्रॉफ ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कॉमेंट करते हुए लिखा, शानदार गोली अंकल अच्छा लग रहे हैं आप। 80 साल की उम्र में भी रंजीत फिल्मों में सक्रीय हैं, उन्हें जब भी एक्टिंग करने का मौका मिलता है वो उसे छोड़ते नहीं हैं। 

अमीर-गरीब, हिमालय से ऊंचा, धोती-लोटा और चौपाटी, धरमवीर, अमर-अकबर-एंथोनी, टक्कर, नमक हलाल, शपथ, गिरफ्तार, मेरी जबान, जिम्मेदार, जालिम, आतंक और बुलंदी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके रंजीत की गिनती बॉलीवुड के टॉप विलेन में होता है। रंजीत ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1970 में प्रदर्शित फिल्म सावन भादो से की थी। 

Web Title: Ranjeet seen dancing with daughter Divyanka bedi video goes viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे