आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने पूरी की ब्रह्मास्त्र की शूटिंग, अयान मुखर्जी ने बताया कब रिलीज होगी फिल्म

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 29, 2022 11:17 IST2022-03-29T11:15:51+5:302022-03-29T11:17:03+5:30

अयान मुखर्जी के अलावा आलिया भट्ट ने भी अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। वहीं, फैंस फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए काफी उत्साहित हैं।

Ranbir Kapoor Alia Bhatt complete Brahmastra shoot visit Kashi Vishwanath temple | आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने पूरी की ब्रह्मास्त्र की शूटिंग, अयान मुखर्जी ने बताया कब रिलीज होगी फिल्म

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने पूरी की ब्रह्मास्त्र की शूटिंग, अयान मुखर्जी ने बताया कब रिलीज होगी फिल्म

Highlightsब्रह्मास्त्र में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनी, डिंपल कपाड़िया और मोनी रॉय लीड रोल में हैं।फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।

वाराणसी: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कर इस बात की जानकारी दी। वहीं, फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अयान आलिया और रणबीर के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर भी गए, जहां तीनों ने एकसाथ तस्वीरें भी क्लिक कीं। वहीं, इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए अयान ने ये भी बताया कि फिल्म कब रिलीज होने वाली है।

यही नहीं, ब्रह्मास्त्र के फिल्म डायरेक्टर ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "और इस तरह शूटिंग खत्म हुई। 5 साल पहले हमने ब्रह्मास्त्र के लिए पहला शॉट शूट किया था और हमने आखिरकार अपना आखिरी शॉट फिल्माया है! बिल्कुल अविश्वसनीय, चुनौतीपूर्ण, जीवन भर की यात्रा!!!" इसके साथ ही अयान ने ये भी बताया कि फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली है। वैसे अयान मुखर्जी के अलावा आलिया भट्ट ने भी अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। वहीं, फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।

मल्टीस्टारर है फिल्म

बता दें, अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनी (Nagarjuna Akkineni), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और मोनी रॉय लीड रोल में हैं।

Web Title: Ranbir Kapoor Alia Bhatt complete Brahmastra shoot visit Kashi Vishwanath temple

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे