'ब्रह्मास्त्र' के लिए इस शहर में जाएंगे रणबीर-आलिया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 18, 2019 08:24 IST2019-10-18T08:24:34+5:302019-10-18T08:24:34+5:30

ब्रह्मास्त्र फिल्म की कहानी में मनाली का एक महत्वपूर्ण स्थान है और यहीं रणबीर के कैरेक्टर शिवा की कहानी आगे बढ़ती है.

Ranbir-Alia to be Manali for Brahmastra | 'ब्रह्मास्त्र' के लिए इस शहर में जाएंगे रणबीर-आलिया

'ब्रह्मास्त्र' के लिए इस शहर में जाएंगे रणबीर-आलिया

Highlightsरणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रहे हैंइसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं

रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रहे हैं. इसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया, लंदन, न्यूयॉर्क, स्कॉटलैंड और वाराणसी में हो चुकी है.

अब इसके अगले शेड्यूल की शूटिंग करने के लिए रणबीर और आलिया मनाली जाने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक नवंबर में 15 दिनों की शूटिंग के लिए रणबीर और आलिया सहित फिल्म की पूरी कास्ट मनाली के लिए रवाना होगी. फिल्म की कहानी में मनाली का एक महत्वपूर्ण स्थान है और यहीं रणबीर के कैरेक्टर शिवा की कहानी आगे बढ़ती है.

मनाली में ही शिवा खुद को पहचान पाता है. यहीं पर वह जान पाता है कि उसके भीतर 'अग्नि' है. फिल्म तीन पार्ट में बनने वाली है और इसके पहले पार्ट में यही कहानी दिखाई जाएगी. यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे 2020 के मध्य तक पोस्टपोन करने की घोषणा की गई. फिल्म की नई रिलीज डेट अभी नहीं आई है.

Web Title: Ranbir-Alia to be Manali for Brahmastra

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे