अयोध्या में बीजेपी की हार से भड़के रामायण के 'लक्ष्मण', एक्टर ने जनता को सुनाई खरी-खोटी; बोले- "अयोध्यावासियों ने हमेशा..."

By अंजली चौहान | Updated: June 6, 2024 11:29 IST2024-06-06T11:26:39+5:302024-06-06T11:29:06+5:30

Faizabad Election 2024 Result: सुनील लहरी ने अयोध्या चुनाव परिणामों पर निराशा व्यक्त की और यहां के लोगों को "स्वार्थी" बताया।

Ramayana Lakshman Sunil Lahri enraged by BJP defeat in Ayodhya scolded the public Said Ayodhya people selfish | अयोध्या में बीजेपी की हार से भड़के रामायण के 'लक्ष्मण', एक्टर ने जनता को सुनाई खरी-खोटी; बोले- "अयोध्यावासियों ने हमेशा..."

अयोध्या में बीजेपी की हार से भड़के रामायण के 'लक्ष्मण', एक्टर ने जनता को सुनाई खरी-खोटी; बोले- "अयोध्यावासियों ने हमेशा..."

Faizabad Election 2024 Result: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद सीट जिसके अंदर अयोध्या आती है वहां बीजेपी की हार के बाद से मुद्दा गरमाया हुआ है। सोशल मीडिया पर अयोध्या की जनता की बीजेपी समर्थक जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी कड़ी में टेलीविजन हस्ती रामायण फेम सुनील लहरी ने अयोध्या की जनता की जमकर आलोचना की है। सुनील लहरी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जताई और बीजेपी के हारने पर जनता को कोसा। इंस्टाग्राम स्टोरीज में सुनील लहरी ने अयोध्या के लोगों को "स्वार्थी" कहा और उन पर "अपने राजा को धोखा देने" का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, "हम भूल गए कि ये वही अयोध्या के नागरिक हैं जिन्होंने वनवास से लौटने के बाद देवी सीता पर संदेह किया था। आप उस व्यक्ति को क्या कहेंगे जो भगवान को भी नकार देता है? स्वार्थी। इतिहास गवाह है कि अयोध्या के नागरिकों ने हमेशा अपने राजा को धोखा दिया है। शर्म आनी चाहिए उन पर।" 

अयोध्या राम मंदिर भारत में राजनीतिक और भावनात्मक रूप से बहुत चर्चित है और सुनील लहरी की टिप्पणियों ने सोशल मीडिया पर विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने अयोध्या के लोगों की तुलना बाहुबली के किरदार कटप्पा से भी की। फिल्म के अनुसार, कटप्पा ने अपने राजा अमरेंद्र बाहुबली की हत्या कर दी थी। एक के बाद एक इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट साझा कर एक्टर ने लोगों की निंदा की। 

मालूम हो कि फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के लल्लू सिंह हार गए हैं और सपा के अवधेश प्रसाद को बहुमत प्राप्त हुआ है। 

लाहरी ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर एक और पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा था, “अयोध्या के प्रिय नागरिकों, हम आपकी महानता को सलाम करते हैं, आप वही हैं जिन्होंने देवी सीता को भी नहीं बख्शा। हम इस बात से हैरान नहीं हैं कि आपने उस व्यक्ति को धोखा दिया जिसने यह सुनिश्चित किया कि भगवान राम उस छोटे तंबू से बाहर आएं और एक सुंदर मंदिर में स्थापित हों। पूरा देश आपको फिर कभी सम्मान की दृष्टि से नहीं देखेगा।”

बता दें कि रामायण सीरियल में सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था जो काफी लोकप्रिय रहा। उन्होंने सह-कलाकार अरुण गोविल जो शो में राम बने थें के साथ उनके छोटे भाई का रोल अदा किया था। 

मेरठ से जीते 'राम'

सुनील लहरी के रामायण के सह-कलाकार अरुण गोविल- जिन्होंने श्रृंखला में मुख्य भूमिका निभाई थी- ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में लोकसभा चुनाव जीता। गोविल ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा से 10,585 वोट अधिक प्राप्त किए।

सुनील ने अपनी सहकर्मी को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि दो लोग, जिन्हें मैं वास्तव में पसंद करता हूँ, चुनाव जीत गए हैं। पहली, कंगना रनौत। वह महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं और मंडी (हिमाचल प्रदेश) से जीती हैं। दूसरे, मेरे बड़े भाई, अरुण गोविल, जिन्होंने मेरठ से जीत हासिल की। ​​उन दोनों को बधाई और शुभकामनाएँ।"

Web Title: Ramayana Lakshman Sunil Lahri enraged by BJP defeat in Ayodhya scolded the public Said Ayodhya people selfish

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे