बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत से भरा कौन रुबरु नहीं है। राखी उस वक्त चर्चा में आईं जब एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से यूके में रहने वाले एक व्यक्ति से शादी कर ली।
राखी शादी के बाद से ही लुका छुपी का खेल खेल रही हैं। हाल ही में राखी ने वीडियो शेयर किया है कि वह पति के पास यूके पहुंच गई हैं। अब राखी ने एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अपने इस नए वीडियो में राखी सावंत कहती हुई नजर आ रही हैं कि 'वह प्रेग्नेंट हैं'। दरअसल यह एक फनी वीडियो है, वीडियो में राखी कहती हैं, 'जानू मैं मां बनने जा रही हूं। ये कैसे हो सकता है, मैं तो इंग्लैंड में था..'।
राखी का ये वीडियो फिल्टर है। जिसमें आवाज किसी और की और चेहरा राखी का नजर आ रहा है। वहीं, फैंस को उम्मीद है कि राखी जल्द मां सकती हैं। राखी पहले कह चुकी हैं कि वह जल्द ही फैमिली प्लानिंग बनाएंगी।
पति की शेयर की थी फोटो
दरअसल राखी सावंत की शादी के बाद से ही लगातार लोग इस चीज की बात कर रहे थे कि राखी सावंत के पति की तस्वीर कब सामने आएगी। इसी के बाद राखी ने ये पोस्ट शेयर की है। इन दिनों राखी सावंत यूके में हैं। राखी के इस पोस्ट पर हजारों कमेंट्स आ रहे हैं। मगर राखी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि इन फोटोज में उनके पति रितेश कौन हैं।