राखी सावंत अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी विचार खुलकर रखती हैं। वहीं राखी सावंत की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। जिसमें राखी ब्राइडल लुक में नजर आ रही थीं। सिर्फ यही नहीं राखी सावंत ने इन तस्वीरों में सिंदूर भी लगा रखा था।
कयास लगाया जा रहा था कि राखी सावंत ने शादी कर ली है। इस फोटोज में राखी के हाथों में लाल चूड़ा और मेंहदी भी देखी जा सकती थी। राखी ने फाइनली अपनी शादी की इन खबरों पर मुहर लगा दी है।
स्पॉट बॉय की खबर के अनुसार राखी ने अपनी शादी को कबूल कर लिया है। राखी ने स्पॉटबॉय को बताया, ' मैं डर गई थीं, हां मैंने शादी कर ली है और ये मैं कंफर्म कर रही हूं।' वहीं राखी से जब उनके हसबैंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके हसबैंड का नाम रितेश है और वो यूके में रहते हैं।
राखी ने आगे कहा कि रितेश शादी के बाद ही यूएस चले गए। राखी का वीजा बनने में अभी कुछ समय है वो बाद में रितेश को यूके में ज्वॉइन करेंगी। राखी ने आगे कहा कि वो इंडिया में हमेशा काम करेंगी। उन्हें टीवी शो प्रड्यूस करने का बहुत मन था अब वो जल्द ही प्रोड्यूसर बन जाएगीं।
राखी ने आगे भगवान को शुक्रिया किया कि उन्हें इतना अच्छा पति दिया है। राखी ने बताया कि उनका पहला इंटरव्यू देखकर ही रितेश उनके फैन हो गए थे। रितेश से मिलने के बाद राखी सावंत ने भगवान से प्रार्थना की थी कि उनकी शादी रितेश से ही हो। उनकी ये ख्वाहिश भी पूरी हो गई।