बॉलीवुड एक्टर राजकुमार एक नई फिल्म के जरिए फैंस के दिलों में एक बार फिर से राज करने को तैयार हैं। राजकुमार छलांग फिल्म के जरिए पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में राजकुमार के साथ लीड में नुसरत भरुचा नजर आने वाली हैं। फिल्म का पहला लुक कुछ समय पहले फैंस के सामने आ चुका है। अब हाल ही में राजकुमार ने एक खास वीडियो शेयर किया है।
राजकुमार राव ने देश भर में परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए एक मनमोहक प्रेरणा देने वीडियो शेयर किया है । वीडियो में उनके साथ नुसरत भी नजर आ रही हैं। इससे पहले, हाल ही में रिलीज किये गए फिल्म के पोस्टर में स्कूली छात्र नजर आये थे, जिसे देखकर तो यही लगता है कि बच्चे इस फिल्म की कहानी में एक प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
जारी किए गए इस वीडियो दोनों स्टार्स ने सभी छात्रों को परीक्षा के लिए प्रेरित किया है और टेंशन ना लेने की सलाह दी है। वीडियो में राजकुमार कहते नजर आते हैं कि जिनका एग्जाम चल रहा या होने वाला है बिल्कुल भी टेंशन नहीं लेना। अच्छे से एग्जाम होंगे। इसके बाद वह नुसरत से मिलवाले हैं जो स्किप्ट पढ़ती नजर आती हैं।
हरियाणा (Haryana) की पृष्ठभूमि पर स्थापित अभिनेता राजकुमार फिल्म में अर्ध-सरकारी वित्त पोषित स्कूल में एक मोंटू नामक पीटी मास्टर की भूमिका निभा रहे हैं, वही नुसरत भरूचा फिल्म में नीलू नामक उनकी प्रेमिका के किरदार में नजर आएंगी।