पोर्न केसः राज कुंद्रा और रायन थोर्पे को 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया, जांच में सहयोग नहीं कर रहे शिल्पा शेट्टी के पति

By अनिल शर्मा | Published: July 23, 2021 02:42 PM2021-07-23T14:42:23+5:302021-07-23T15:13:18+5:30

अश्लील वीडियोज मामले में उद्योगपति राज कुंद्रा और रायन थोर्पे को 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने कोर्ट में बयान दिया कि उन्हें अभी शक है कि पोर्नोग्राफी से आया पैसा ऑनलाइन सट्टेबाजी में इस्तेमाल किया गया।

Raj Kundra and Ryan Thorpe police custody extended July 27 Shilpa Shettyhusband not cooperating in investigation | पोर्न केसः राज कुंद्रा और रायन थोर्पे को 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया, जांच में सहयोग नहीं कर रहे शिल्पा शेट्टी के पति

पोर्न केसः राज कुंद्रा और रायन थोर्पे को 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया, जांच में सहयोग नहीं कर रहे शिल्पा शेट्टी के पति

Highlightsराज कुंद्रा और रायन थोर्पो के बढ़ाई गई पुलिस हिरासतपुलिस को पोर्नोग्राफी से आए पैसे का सट्टेबाजी में इस्तेमाल का शक कुंद्रा के यस बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका के लेनदेन की जांच होगी

अश्लील वीडियोज मामले में उद्योगपति राज कुंद्रा और रायन थोर्पे को 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने कोर्ट में बयान दिया कि उन्हें अभी शक है कि पोर्नोग्राफी से आया पैसा ऑनलाइन सट्टेबाजी में इस्तेमाल किया गया। बकौल पुलिस- कुंद्रा के यस बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका वाले अकाउंट्स में लेनदेन की जांच की जरूरत है।

गौरतलब है कि 19 जुलाई को, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को अश्लील फिल्मों के निर्माण और मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रकाशित करने में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था। अब तक मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने एक बयान में राज कुंद्रा को मामले में मास्टरमाइंड करार दिया था। और कहा था कि हमारे पास इस संबंध में पर्याप्त सबूत हैं। राज को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखा गया था।

 हिरासत की अवधि समाप्त होने (23 जुलाई) पर शुक्रवार को उन्हें मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने मामले में और जांच के मकसद से उनकी हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया। पुलिस ने इससे पहले अदालत को बताया था कि 45 वर्षीय कारोबारी अश्लील सामग्री के निर्माण एवं बिक्री की अवैध गतिविधि से आर्थिक लाभ कमा रहे थे।

पुलिस ने दावा किया कि उसने कुंद्रा का मोबाइल फोन जब्त किया है और इसमें मौजूद सामग्रियों की जांच जरूरी है और साथ ही उनके कारोबारी सौदों एवं लेन-देन को भी देखना होगा। कुंद्रा के अलावा, पुलिस ने दूसरे आरोपी रयान थोर्पे को भी अदालत में पेश किया। अदालत ने उसकी हिरासत की अवधि भी 27 जुलाई तक बढ़ा दी। 

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक राज कुंद्रा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि उद्योगपति राज कुंद्रा ने पिछले 18 महीनों में 100 से अधिक पोर्न वीडियो बनवाए थे। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। और सवालों के जवाब भी नहीं दे रहे हैं।

Web Title: Raj Kundra and Ryan Thorpe police custody extended July 27 Shilpa Shettyhusband not cooperating in investigation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे