साउथ एक्टर विजय से आयकर अधिकारियों मे बुधवार को पूछताछ की है। यह पूछताछ एक सिनेमा फर्म से जुड़े टैक्स चोरी मामले को लेकर की गई है। विजय अपनी फिल्म 'मास्टर' की शूटिंग कर रहे थे।
हाल ही में तमिलनाडू स्थित नेयवली कोल माइन्स में अपनी अपकमिंग फिल्म मास्टर की शूटिंग कर रहे विजय को इनकम-टैक्स के छापे की वजह से शूट बीच में ही रोकना पड़ा।
आयकर अधिकारियों ने मदुरै में एजीएस सिनेमा और फिल्म फाइनेंसर अंबु चेलियन की संपत्तियों की तलाशी ली और इस बारे में विजय से कथित कर चोरी के मामले में पूछताछ की।
आयकर विभाग तमिल अभिनेता विजय और निर्माता अंबु चेझियान की संपत्तियों पर छापे और सर्वेक्षण किया है। छापेमारी में लगभग 38 परिसरों को कवर किया गया है और 65 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।