प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार ने को हाउडी मोदी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया है। उस वक्त स्टेडियम में मौजूद करीब साठ हजार लोगों ने दोनों को जमकर स्वागत किया। ट्रंप में ऐसे में भारत और मोदी सरकार की खूब तारीफ भी की। साथ ही भारत और अमेरिका को अच्छा दोस्त बताया है।मोदी ने विकास का नारा दिया और आतंकवाद पर करार प्रहार किया। ऐसे में अब दोनों नेताओं की हर कोई तारीफ कर रहा है। लेकिन इसी बीच एक निर्देशक ने इसको मास्टस्ट्रोक बताया है।
हाउडी मोदी कार्यक्रम के बाद बॉलीवुड के अनगिनत सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की है। सेलेब्स ने मोदी और ट्रंप की जमकर तारीफ की है लेकिन शाहरुख खान की फिल्म रईस के निर्देशक राहुस ढोलकिया ने इस कार्यक्रम को लेकर तंज कसा है।
राहुल ढोलकिया ने अपने एक ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- मोदी ने ट्रंप के लिए एक बड़ा फेवर किया है और ट्रंप ने भारतीय और अमेरिकियों को यह महसूस कराया है कि वह कितने महत्वपूर्ण हैं। Win Win for DESIS.पीआर मास्टर स्ट्रोक।
राहुल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स इस पर राहुल की क्लास भी लगा रहे हैं। वहीं, कुछ राहुल के समर्थन में भी नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ की। उन्होंने लिखा- 'पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की 2 देशों के बीच हुई इस महान साझेदारी को बहुत आगे जाना है।'