दर्शकों ने दूरदर्शन पर लगाया 'रामायण' के कई सीन काटने का आरोप, चैनल के CEO ने सामने आकर दिया ये जवाब

By अमित कुमार | Published: April 19, 2020 08:42 AM2020-04-19T08:42:25+5:302020-04-19T08:42:25+5:30

रामानंद सागर की 'रामायण' को लोगों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। लॉकडाउन के दौरान शो ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है।

Raavan slaughter scene in Ramayan gets chopped viewers express anger on social media | दर्शकों ने दूरदर्शन पर लगाया 'रामायण' के कई सीन काटने का आरोप, चैनल के CEO ने सामने आकर दिया ये जवाब

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsयूजर्स ने आरोप लगाया कि 'रामायण' की कहानी के कई अहम हिस्सों को नहीं दिखाया गया। शनिवार यानी 18 अप्रैल को प्रसारित हुए एपिसोड को लेकर फैंस के बीच चर्चाओं का माहौल गर्म है।

'रामायण' एक बार फिर लोगों के दिलों में घर कर चुका है। लॉकडाउन में लोग इस सीरियल का जमकर आनंद ले रहे हैं। इसका सबसे बड़ा सबूत शो के आने के बाद से चैनल की टीआरपी में बड़ा उछाल माना जा सकता है। शनिवार यानी 18 अप्रैल को प्रसारित हुए एपिसोड को लेकर फैंस के बीच चर्चाओं का माहौल गर्म है। दर्शकों का कहना है कि इस एपिसोड के कई सीन को काट दिया गया। 

यूजर्स ने आरोप लगाया कि 'रामायण' की कहानी के कई अहम हिस्सों को नहीं दिखाया गया। लोग लगातार कह रहे हैं कि रावण से युद्ध के दौरान अहिरावण, रावण-लक्ष्मण का सीन और हनुमान के पुत्र वाला सीन चैनल ने एडिट कर के हटा दिया है। लोगों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर को खुद सामने आकर इस मामले पर सफाई देनी पड़ी। 

शशि शेखर ने ट्वीट करते हुए बताया कि चैनल की ओर से किसी भी सीन को नहीं हटाया गया है। सीरियल में पहले से ही ये हिस्सा नहीं रखा गया था। मूल सीरियल में प्रसारित होने वाले सभी सीन्स को यहां दिखाया गया है। इससे पहले रिपीट टेलीकास्ट को लेकर भी दर्शकों की नाराजगी देखते हुए शशि शेखर ने आगे आकर जवाब दिया था। 

Web Title: Raavan slaughter scene in Ramayan gets chopped viewers express anger on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे