आर माधवन ने पीएम नरेन्द्र मोदी को दिखाई फिल्म 'रॉकेट्री' की झलक, कहा- इन मुद्दों पर हुई चर्चा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2021 06:46 PM2021-04-05T18:46:34+5:302021-04-05T18:50:50+5:30

माधवन ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नंबी नारायणन के साथ नजर आ रहे हैं.

R madhavan scientist nambi narayanan meets pm narendra modi shows rocketry traile | आर माधवन ने पीएम नरेन्द्र मोदी को दिखाई फिल्म 'रॉकेट्री' की झलक, कहा- इन मुद्दों पर हुई चर्चा...

1998 में सुप्रीम कोर्ट ने नंबी के ऊपर से सारे केस हटाने का निर्णय दिया था. (file photo)

Highlightsकुछ हफ्ते पहले मैं और नंबी नारायणन जी प्रधानमंत्री मोदी से मिले.ये फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी और इंग्लिश में रिलीज होगी.नंबी नारायण इसरो के वैज्ञानिक थे जो तमिलनाडु के रहने वाले हैं.

मुबंई: अभिनेता आर माधवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर शेयर की है. इसमें पीएम मोदी, आर माधवन और भारतीय वैज्ञानिक नाम्बी नारायणन नजर आ रहे हैं.

माधवन के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी को उनकी फिल्म 'रॉकेट्री- द नाम्बी इफेक्ट' के कुछ अंश दिखाए गए, जिससे वे बहुत प्रभावित हुए. आर माधवन की आने वाली फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट इन दिनों खूब चर्चा में है. माधवन ने अपनी फिल्म रॉकेट्री का ट्रेलर भी जारी किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लिप दिखाते हुए उनकी और नांबी नारायणन की तस्वीरें साझा कीं. 

माधवन ने पीएम को दिखाई रॉकेट्री फिल्म की क्लिप

माधवन ने ट्विटर पर पर लिखा- कुछ हफ्ते पहले, मुझे और नांबी जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने का सौभाग्य मिला. हमने पीएम से हमारी आने वाली फिल्म रॉकेट्ररी : द नांबी इफेक्ट  के बारे में बात की और क्लिप दिखाई. हम उनकी प्रतिक्रिया और नांबी जी के साथ हुए गलत व्यवहार को लेकर पीएम की चिंता को देखकर उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं. इस अवसर के लिए शुक्रिया सर. 

क्या है रॉकेट्री फिल्म की स्टोरी 

दरअसल रॉकेट्री फिल्म की स्टोरी भारत के महान रॉकेट साइंस वैज्ञानिक नांबी नारायणन की कहानी. कहानी में नांबी के बचपन से लेकर उनके जेल जाने और बेगुनाह से साबित होने तक के सफर को दिखाया गया है. नांबी रॉकेट साइंस के विद्वान थे और रूस की मदद से वे भारत को भी शोध और विज्ञान के क्षेत्र में संपन्न बनाना चाहते थे लेकिन उनपर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी साझा करना का आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया फिर नांबी स्वामीनारायण ने एक लंबी लड़ाई लड़ी, जिसमें उनके साथ सिर्फ उनके परिवार वाले खड़े थे.

एख वक्त ऐसा भी आया जब नांबी सुसाइड करना चाहते थे लेकिन उनके परिवार ने उन्हें सहारा दिया और लड़ने की ताकत दी . उसके बाद नांबी ने मानहानी का मुकदमा भी दायर किया था. माधवन इस मूवी का निर्देशन किया है. वहीं फिल्म में सिमरन बग्गा, रजित कपूर, रवि राघवेंद्र, कार्तिक कुमार,रॉन डोनाची, जगन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं. सैम सीएस ने फिल्म के लिए संगीत दिया है. 

Web Title: R madhavan scientist nambi narayanan meets pm narendra modi shows rocketry traile

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे