ऑस्ट्रेलिया में भीषण कार दुर्घटना में पंजाबी गायक निरवैर सिंह की मौत, काम पर जाते वक्त हुआ ये हादसा

By अनिल शर्मा | Updated: September 2, 2022 08:07 IST2022-09-02T07:51:16+5:302022-09-02T08:07:50+5:30

स्थानीय पुलिस अधिकारी के हवाले से यूके स्थित रिपोर्टों में कहा गया, "निरवैर सिंह गलत समय पर गलत जगह पर था, जब वह मंगलवार को मेलबर्न के उत्तर-पश्चिम में तीन-वाहन की भयानक टक्कर में दुखद रूप से मारा गया था।"  

Punjabi singer Nirvair Singh died in a horrific car accident in Australia | ऑस्ट्रेलिया में भीषण कार दुर्घटना में पंजाबी गायक निरवैर सिंह की मौत, काम पर जाते वक्त हुआ ये हादसा

ऑस्ट्रेलिया में भीषण कार दुर्घटना में पंजाबी गायक निरवैर सिंह की मौत, काम पर जाते वक्त हुआ ये हादसा

Highlightsनिरवैर सिंह 'माई टर्न' एल्बम के अपने हिट गीतों में से एक 'तेरे बिना' के लिए जाने जाते थे। संगीत उद्योग में अपना करियर बनाने के लिए, निरवैर लगभग 9 साल पहले ऑस्ट्रेलिया चले गए।  हादसे के वक्त दो बच्चों के पिता 42 साल के निरवैर काम पर जा रहे थे।

मेलबर्न: पंजाबी गायक निरवैर सिंह का मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक भीषण कार दुर्घटना में निधन हो गया। पुलिस अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में ये खबर सामने आई है। 

स्थानीय पुलिस अधिकारी के हवाले से यूके स्थित रिपोर्टों में कहा गया, "निरवैर सिंह गलत समय पर गलत जगह पर था, जब वह मंगलवार को मेलबर्न के उत्तर-पश्चिम में तीन-वाहन की भयानक टक्कर में दुखद रूप से मारा गया था।"  हादसे के वक्त दो बच्चों के पिता 42 साल के निरवैर काम पर जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि डिगर्स रेस्ट में दो वाहनों को टक्कर मारने से पहले एक कार को इलाके में गलत तरीके से चलाते देखा गया था। विक्टोरिया पुलिस ने बताया, मेजर कोलिजन इन्वेस्टिगेशन यूनिट के जासूसों ने 30 अगस्त की दोपहर को डिगर्स रेस्ट में एक घातक टक्कर हुई थी। 

संगीत उद्योग में अपना करियर बनाने के लिए, निरवैर लगभग 9 साल पहले ऑस्ट्रेलिया चले गए। गायक की अचानक मृत्यु से हर किसी को धक्का लगा है। गायक के करीबी दोस्तों में से एक ने अपना दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पंजाबी में एक लंबा नोट लिखा है।

निरवैर 'माई टर्न' एल्बम के अपने हिट गीतों में से एक 'तेरे बिना' के लिए जाने जाते थे। इसके अलावा 'दर्द ए दिल', 'जे रस्गी', 'फेरारी ड्रीम', 'हिक्क ठोक के' और कई अन्य शामिल हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, टक्कर में शामिल तीसरी कार के चालक को मामूली चोट के साथ अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना के कारणों की पुलिस की जांच जारी है।

Web Title: Punjabi singer Nirvair Singh died in a horrific car accident in Australia

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे