बर्थडे स्पेशल गुरदास मानः ऐसा सिंगर, जिसके गानों में नहीं आते 'दारू-लड़की', कमाई का हिस्सा देते हैं चैरिटी में

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 4, 2019 07:34 AM2019-01-04T07:34:39+5:302019-01-04T07:34:39+5:30

गुरदास मान एक ऐसे सिंगर हैं जिन्हें पंजाबी गायिकी का बाबा कहा जाता है। कहते हैं गुरदास की जुबांन से जो भी गाना निकाल जाए वो फैंस के दिलों में ऐसा उतरता है कि वो फिर घर ही कर जाता है।

punjabi singer gurdaas maan life facts | बर्थडे स्पेशल गुरदास मानः ऐसा सिंगर, जिसके गानों में नहीं आते 'दारू-लड़की', कमाई का हिस्सा देते हैं चैरिटी में

बर्थडे स्पेशल गुरदास मानः ऐसा सिंगर, जिसके गानों में नहीं आते 'दारू-लड़की', कमाई का हिस्सा देते हैं चैरिटी में

पंजाबी गानों से लेकर बॉलीवुड तक अपनी आवाज से दिल चुाने वाले गुरदास मान का भला कौन फैन नहीं है। हर वर्ग के लोगों को अपनी आवाज से से मोहित करने वाले गुरदास का आज जन्मदिन है। गुरदास मान का जन्म पंजाब के गिरदारबाहा में 4 जनवरी 1957 को हुआ था। गुरदास पंजाबी गायिकी के इतिहास का एक मील का पत्थर हैं वह अपनी गायिकी के अंदाज के लिए भी फैंस में खास पहचान बना चुके हैं।गुरदास मान एक ऐसे सिंगर हैं जिन्हें पंजाबी गायिकी का बाबा कहा जाता है। कहते हैं गुरदास की जुबांन से जो भी गाना निकाल जाए वो फैंस के दिलों में ऐसा उतरता है कि वो फिर घर ही कर जाता है। आइए आज पंजाबी सुरों के इस बादशाह के जन्मदिन पर जानते हैं कुछ खास बातें-

गानों में शब्दों का आनोखा रुप

गुरदास की शोहरत का कारण उनकी आवाज से ज्यादा उनके गानों के शब्द रहे। सबसे खास बात ये है कि उनके गानों में आज के पंजाबी पॉप की तरह शराब, लड़कियों और दारु का जिक्र कभी नहीं होता था। उनके गानों में तो समाज की, समाज की बुराइयों की, आम लोगों की और शायद यही वजह थी कि कड़वी बातों वाले उनके गानों के बाद भी पंजाब के लोगों ने उनको सिर माथे बिठाया है।  यही कारण है कि फैंस के बीत 1980 से लेकर अब तक गुरदास मान का जादू बरकरार है। ये गाने आज भी जब भी बजते हैं तो फैंस तो भा जाते हैं।

दूरदर्शन ने दिलाई शोहरत

गुरदास मान भले आज लाखों दिलों पर राज करते हों लेकिन उनको असली मुकांम दूरदर्शन ने दिलाया था। उनके 1980 में आए गाने दिल दा मामला के साथ उनको पहचान मिली था। दूरदर्शन पर इस दाने को दिखाया गया था और वह रातों रात सुपरस्टार बन कर फैंस के दिलों पर राज करने लगे। इस गाने पर टीवी का एक मशहूर भी बना था और जसपाल भट्टी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम 'फ्लॉप शो' में इसे इस्तेमाल किया था।

चैरिटी में देते हैं कमाई

गुरदास मान जितने अच्छे गायक हैं उतने ही अच्छे इंसान भी हैं। उन्होंने अब तक पंजाब और पंजाबी फिल्मों के लिए काफी काम किया है। कहते हैं वह अपने कॉनसर्ट से होने वाली कमाई को चैरिटी में देते हैं। पंजाबी म्युजिक इंडस्ट्री के लिए ये एक नई बात थी, वह सामाजिक कामों में बहुत आगे हैं। पंजाबी लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने में वो हमेशा आगे रहते हैं। आज भी पंजाब के बड़े से बड़े गायक से ऊंचे सुर में गा सकते हैं। पंजाब से बॉलीवुड में कई लोगों को सेटल करने में गुरदास का बड़ा हाथ रहा है, कपिल शर्मा, सोनू सूद, दलेर मेंहदी जैसे कलाकारों को गुरदास ने सपोर्ट किया।

English summary :
Gurdas Mann is a singer who is called Baba of Punjabi singing. It is said that whatever song is taken from Jurdon of Gurdas, it descends in the hearts of the fiance that he then goes home again.


Web Title: punjabi singer gurdaas maan life facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे