शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को अब तक वाहवाही भी मिली है। फिल्म में शाहिद एक गुस्सैल प्रेमी के रोल में नजर आ रहे हैं। ऐसे में पति की फिल्म पर पत्नी मीरा राजपूर ने भी रिएक्शन दिया है।मीरा ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके पति की फिल्म और शाहिद दोनों की तारीफ की है। मीरा ने एक शायरी भी लिखी है। मीरा ने शेयर करते हुए लिखा है कि ज़माने आज़माले रूठ ता नहीं, फासलों से हौसला ये टूट'ता नहीं।
'कबीर सिंह' के रिलीज पर शाहिद की पत्नी ने किया पोस्ट शेयर, लिखी दिल छू जाने वाली बात
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 21, 2019 10:38 IST
फिल्म कबीर सिंह में शाहिद एक गुस्सैल प्रेमी के रोल में नजर आ रहे हैं। ऐसे में पति की फिल्म पर पत्नी मीरा राजपूर ने भी रिएक्शन दिया है।
Open in App'कबीर सिंह' के रिलीज पर शाहिद की पत्नी ने किया पोस्ट शेयर, लिखी दिल छू जाने वाली बात
ठळक मुद्देशाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह आज पर्दे पर रिलीज हो गई है। मीरा ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके पति की फिल्म और शाहिद दोनों की तारीफ की है।